कौन है वो इकलौती एक्ट्रेस, जिसने 200 करोड़ की एलिमनी को एक झटके में मार दी थी ठोकर

This Actress Kicked 200 Crores Alimony: हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, वो काफी एक्ट्रेस हैं. जी हां, इस एक्ट्रेस ने तलाक के बाद 200 करोड़ की एलिमनी को ठुकरा दिया था.

This Actress Kicked 200 Crores Alimony: हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, वो काफी एक्ट्रेस हैं. जी हां, इस एक्ट्रेस ने तलाक के बाद 200 करोड़ की एलिमनी को ठुकरा दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
samantha ruth prabhu ......

Image Source Social Media

This Actress Kicked 200 Crores Alimony: इन दिनों युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक चर्चा में छाई हुई है. दोनों ने कुछ दिन पहले ही एक दूसरे से तलाक लिया है. फैंस भी इस खबर को सुनने के बाद काफी परेशान नजर आए. आपको बता दें कि तलाक के बाद धनश्री ने चहल से लहभग 5 करोड़ की एलिमनी ली थी. वहीं अब इसी बीच एक ऐसी एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गईं हैं, जिन्होंने अपने पति से तलाक लेने के बाद 200 करोड़ की एलिमनी को एक ही झटके में ठुकरा दिया है. आइये हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Advertisment

 ये है वो एक्ट्रेस जिसने ठुकरा दिए थे 200 करोड़ रुपये

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा को एलिमनी के तौर पर 200 करोड़ रुपये दिए गए थे, एक्ट्रेस ने कथित तौर पर पैसों को लेने से साफ इंकार कर दिया. सामंथा को लगा कि उन्हें किसी से फाइनेंसियल सपोर्ट की जरूरत नहीं है. वहीं उस दौरान ये भी कहा गया था कि अब एक्ट्रेस अपनी लाइफ के पर्सनल लॉस को भूलने के लिए काम पर ध्यान देंगी.

प्राइवेसी की मांग की थी

आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने 2021 में अपने अलग होने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऑफिसियल नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि, 'वो अपने रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं. वहीं उस समय सामंथा ने सभी से इस कठिन समय के दौरान उनका समर्थन करने का अनुरोध भी किया था और आगे बढ़ने के दौरान प्राइवेसी की मांग की थी.  

ये भी पढ़ें: सौरभ की कातिल मुस्कान की तरह ही हीरोइन बनने के लिए घर से भागी थीं ये हसीनाएं, पर्दे पर बिखेर रहीं है जलवा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Divorce Samantha Ruth Prabhu हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें samantha ruth prabhu interview Samantha Ruth Prabhu instagram Samantha Ruth Prabhu films Naga Chaitanya on Samantha Ruth Prabhu Samantha Ruth Prabhu in news
Advertisment