These actresses left family for career : सौरभ राजपूत मर्डर केस की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. सौरभ की बेरहमी से हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पत्नी मुस्कान है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे चाकू से मार दिया. इसके बाद पति की लाश के 15 टुकड़े कर दिए और फिर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से पाट दिया. ये घटना हर किसी के रोंगटे खड़ी कर रही है. इसी बीच अब इस केस में एक नया एंगल सामने आया है.
मुस्कान भी बनना चाहती थी एक्ट्रेस
हाल ही में मृतक सौरभ के भाई बबलू ने बताया है कि मुस्कान बॉलीवुड की एक्ट्रेस बनना चाहती थी. इसके कारण वह एक नहीं बल्कि दो-दो बार घर से भी भाग चुकी हैं. लेकिन अफसोस हर किसी की किस्मत अच्छी नहीं होती. भले ही मुस्कान एक्ट्रेस बनते-बनते कातिल बन गई, लेकिन इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं मौजूद हैं, जो मुस्कान की तरह ही हीरोइन बनने के लिए घर से भागी थीं और आज पर्दे पर अपने हुस्न का जलवे बिखेर रही हैं. देखिए लिस्ट......
कंगना रनौत
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम एक्ट्रेस कंगना रनौत का है, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कंगना अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. बता दें कि महज 15 साल की उम्र में कंगना ने करियर की खातिर घर छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उनके पिता काफी नाराज हुए थे. फिर कई मुश्किलों और रुकावटों को पार करने के बाद आज कंगना इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं.
मल्लिका शेरावत
इस लिस्ट में दूसरा नाम मल्लिका शेरावत का है, जिन्हें मर्डर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. मल्लिका ने फिल्मी करियर के लिए अपने परिवार के साथ शादीशुदा जिंदगी को भी त्याग दिया था और अपना करियर संवारने मुंबई आ गई थीं.
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे भी आज बाॅलीवुड में किसी पहचान कि मोहताज नहीं हैं. वह कई फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुकी हैं.हालांकि अभिनेत्री के पिता को भी एक्टिंग की दुनिया पसंद नहीं थी, जिसके बाद उन्हें भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए घर को त्यागना पड़ा था.
शहनाज गिल
शहनाज गिल पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी जलवा बिखेर चुकी हैं. अपने कई इंटरव्यू में शहनाज इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि अभिनय के लिए वे घर से भाग चुकी हैं.
हिना खान
हिना खान टीवी की क्वीन कहलाती हैं.. उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं. हालांकि हिना खान भी अपने करियर को बनाने के लिए अपने परिवार से लड़ गई थीं और घर तक छोड़ दिया था. हालांकि बाद में उनके पिता ने उनका साथ दिया था.
ये भी पढ़ें- मेरठ केस में नए खुलासे: बाॅलीवुड की हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान, 2 बार प्रेमी संग हुई थी फरार, नहीं हुई कामयाब तो ली सौरभ की जान