ईद और सलमान खान (Salman Khan) का रिश्ता हमेशा खास रहा है. हर साल ईद पर भाईजान का धमाका तय माना जाता है. इस बार भी उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) 30 मार्च को रिलीज हो रही है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि सलमान इस बार न कहीं नजर आ रहे हैं, न कोई शोर मचा रहे हैं. प्रमोशन इवेंट्स भी ना के बराबर हैं. फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर सलमान कहां हैं?
भाईजान की झलक के लिए तरस रहे फैंस
आमतौर पर फिल्म रिलीज से पहले सलमान खान की मौजूदगी हर प्लेटफॉर्म पर होती है. चाहे वो रियलिटी शो हो या इंटरव्यू, लेकिन इस बार सबकुछ शांत है. न कोई धांसू इवेंट, न कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस. यहां तक कि फैंस को सलमान की झलक तक नहीं मिल रही. सोशल मीडिया पर भी भाईजान बेहद सीमित दिखाई दे रहे हैं.
सिक्योरिटी बना सबसे बड़ा ब्रेक
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की कम पब्लिक अपीयरेंस की बड़ी वजह उनकी सुरक्षा (Security) है. फिलहाल उनकी मूवमेंट पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. इसी वजह से ‘सिकंदर’ के प्रमोशन को भी सीमित कर दिया गया है. दरअसल, कई बड़े इवेंट्स प्लान किए गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें कैंसिल करना पड़ा.
ट्रेलर लॉन्च भी हो गया साइलेंट
फिल्म के ट्रेलर के लिए एक मेगा इवेंट होना था, जिसमें 30 हजार फैंस को बुलाया जाना था. लेकिन सलमान की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए वो प्लान भी रद्द कर दिया गया. अब मेकर्स ट्रेलर को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च करेंगे. यानी भाईजान इस बार भीड़ से दूर रहकर फिल्म को प्रमोट करेंगे.
डिजिटल होगा नया हथियार
हालांकि सलमान खान फिल्म के प्रमोशन से पूरी तरह गायब नहीं हैं. मेकर्स अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए फिल्म को आगे बढ़ा रहे हैं. सलमान भी चुनिंदा इंटरव्यू और वर्चुअल इंटरैक्शन से फैंस से जुड़ेंगे. वैसे भी ‘सिकंदर’ का बज़ पहले से ही काफी तगड़ा है, इसलिए मेकर्स को भरोसा है कि फिल्म की दम पर ही थिएटर भर जाएंगे.
कहानी सिर्फ एक्शन नहीं, इमोशन भी
डायरेक्टर एआर मुरुगदास की ये फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि इमोशन का भी तगड़ा डोज लेकर आ रही है. डायरेक्टर के मुताबिक ‘सिकंदर’ कोई रीमेक नहीं है, बल्कि एक ओरिजिनल स्टोरी है जो दिल छू जाएगी. फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 20 मिनट है, जिसमें रफ्तार भी है और गहराई भी.
स्टारकास्ट में दम है
सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. साथ ही सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. प्रोडक्शन संभाला है साजिद नाडियाडवाला ने, जो खुद एक हिट मशीन माने जाते हैं.
अब देखने वाली बात ये होगी कि बिना ज्यादा शोर-शराबे के भाईजान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाका करती है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी को लेकर दिया ये अपडेट, 6 साल बाद बनेगा फिल्म का सीक्वॅल