/newsnation/media/media_files/2025/03/21/LCtK1M4d1cD98zyYc35X.jpg)
Akshay Kumar Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज देने के मूड में हैं. उन्होंने 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केसरी' (Film Kesari) का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. फिल्म 'केसरी 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है.
6 साल बाद फिर जलेगी 'केसरी' की लौ
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने साल 2019 में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की बल्कि दर्शकों को 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई का जज्बा भी महसूस कराया. अब पूरे 6 साल बाद ‘केसरी 2’ के जरिए यह कहानी आगे बढ़ाई जाएगी.
अक्षय ने शेयर की अपडेट
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने 'केसरी 2' की प्लानिंग कंफर्म की है . उन्होंने कहा कि ‘हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और दर्शकों के सामने एक और पावरफुल कहानी लाने की तैयारी है’. हालांकि उन्होंने फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट या शूटिंग टाइमलाइन शेयर नहीं की है.
Celebrating 6 years of Kesari.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 21, 2025
Celebrating the spirit of Kesari.
Celebrating a new chapter that begins...soon! pic.twitter.com/daYnd1xMNb
पहली फिल्म की थी जबरदस्त कमाई
'केसरी' ने रिलीज के वक्त करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह का दमदार किरदार निभाया था और उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं. अब सवाल ये है कि ‘केसरी 2’ में कौन-कौन नजर आएगा.
क्या होगी ‘केसरी 2’ की कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि यह पहली फिल्म के बाद की घटनाओं पर आधारित हो सकती है या फिर किसी और ऐतिहासिक युद्ध की कहानी दर्शकों के सामने लाई जाएगी.
फैंस में बढ़ा एक्साइटमेंट
‘केसरी 2’ की अनाउंसमेंट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक है. लोग पूछ रहे हैं कि फिल्म में इस बार कौन सी कहानी दिखाई जाएगी और क्या परिणीति चोपड़ा फिर साथ होंगी.
बॉलीवुड में सीक्वल ट्रेंड का नया धमाका
हाल ही में बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल अनाउंस हुए हैं और अब ‘केसरी 2’ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है . एक बार फिर दर्शकों को एक देशभक्ति से भरी फिल्म देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर कहा जा सकता है 'केसरी 2' अक्षय कुमार के करियर की एक और बड़ी फिल्म बन सकती है. अगर पहले पार्ट जैसा जोश और कहानी इस बार भी दिखा दी गई, तो इसे भी सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें: KBC से करोड़पति बनाने वाले अमिताभ बच्चन खुद बन गए अरबपति, टीवी के सबसे महंगे होस्ट बन कमाई इतनी रकम