जब आमिर खान ने 'दंगल' को बताया बेस्ट फिल्म तो अमिताभ बच्चन ने पकड़ी एक सीन में ये गलती

आमिर खान ने माना कि 'दंगल' उनकी बेस्ट फिल्म है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने एक सीन में हुई छोटी सी गलती पकड़ ली थी. जानिए क्या था वो खास पल जो रह गया अधूरा.

आमिर खान ने माना कि 'दंगल' उनकी बेस्ट फिल्म है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने एक सीन में हुई छोटी सी गलती पकड़ ली थी. जानिए क्या था वो खास पल जो रह गया अधूरा.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Aamir Khan and Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन और Mr. परफेक्शनिस्ट आमिर खान Photograph: (Social Media)

आमिर खान (Aamir khan) को परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता. लेकिन इस बार खुद आमिर ने अपनी ही एक फिल्म की छोटी सी कमी बताई है. वो भी उस फिल्म की जो उनकी सबसे ज्यादा सराही गई फिल्मों में से एक है जी हां हम बात कर रहे हैं दंगल मूवी की जिसके एक सीन की चर्चा अमिताभ बच्चन ने खुद की है.

Advertisment

हाल ही में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान ने बताया कि 'दंगल' उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है. लेकिन इसके बावजूद एक सीन में उनसे एक छोटी सी गलती हो गई थी जो आज भी उन्हें परेशान करती है.

अमिताभ बच्चन ने नोट की गलती

आमिर ने बताया कि फिल्म के एक सीन में जब उनके किरदार को अपनी बेटी की जीत पर रिएक्ट करना था. तो उन्होंने बस 'Yes' कहा था, जबकि असल में उस माहौल में 'वाह' या 'शाबाश' जैसा रिएक्शन ज्यादा नैचुरल और असरदार हो सकता था.

यही बात अमिताभ बच्चन ने भी नोट की थी. उन्होंने आमिर को बताया कि वो पल और भी ज्यादा इमोशनल हो सकता था अगर रिएक्शन थोड़ा लोकल टच में होता.

ये भी पढ़ें: कभी ब्रालेट तो कभी स्ट्रैपलेस ब्लाउज, कंगना रनौत ने अपने इन लुक्‍स से खींचा सबका ध्यान

कोई भी फिल्म पूरी तरह परफेक्ट नहीं होती

आमिर ने कहा कि वो मानते हैं कि चाहे फिल्म कितनी भी शानदार हो. लेकिन उसमें कुछ न कुछ अधूरा रह ही जाता है. फिर भी 'दंगल' उनके दिल के सबसे करीब है.

ये भी पढ़ें: IPL 18 की ओपनिंग से पहले ही छा गए Shahrukh khan, बोले- 'मेहमान नवाजी के लिए खुद आया पठान'

'दंगल' सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक प्रेरणा थी

महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों की यह कहानी पूरे देश को छू गई थी. गीता-बबीता की मेहनत. संघर्ष और जीत को जिस तरीके से फिल्माया गया. उसने एक नई सोच को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें: छावा बनी 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म, रेखाचित्रम को भी पीछे छोड़ा

आमिर की ईमानदारी बनी मिसाल

आमिर की ये स्वीकारोक्ति बताती है कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि एक सच्चे कलाकार हैं. जो अपनी गलतियों को भी खुलकर स्वीकारते हैं.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने छावा बनने के लिए बढ़ाए इतने किलो वजन, इन स्टार्स ने भी किरदार में ढलने के लिए पार की हदें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news aamir khan dangal Aamir khan news आमिर खान न्यूज अमिताभ बच्चन न्यूज दंगल मूवी
      
Advertisment