कभी ब्रालेट तो कभी स्ट्रैपलेस ब्लाउज, कंगना रनौत ने अपने इन लुक्‍स से खींचा सबका ध्यान

कंगना रनौत के जन्मदिन पर जानिए उनके कुछ ऐसे फैशन लुक्स जिनमें उन्होंने बोल्डनेस और एलिगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखाया. हर लुक में कंगना ने साबित किया कि वो हैं फैशन की क्वीन.

कंगना रनौत के जन्मदिन पर जानिए उनके कुछ ऐसे फैशन लुक्स जिनमें उन्होंने बोल्डनेस और एलिगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखाया. हर लुक में कंगना ने साबित किया कि वो हैं फैशन की क्वीन.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kangana Birthday Images (1)

Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सिर्फ एक्टिंग की वजह से नहीं जानी जाती, उनका फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियों में रहा है. चाहें बात हो रेड कार्पेट की या किसी फोटोशूट की. उन्होंने हमेशा अपने लुक्स से हर किसी को चौंकाया है. कंगना का अंदाज हमेशा अलग रहा है. जन्मदिन (Kangana Ranaut Birthday) से एक दिन पहले आइए नजर डालते हैं उनके पांच सबसे बोल्ड और स्टनिंग लुक्स पर जो आज भी इंटरनेट पर ट्रेंडिंग हैं.

Advertisment

बीच बेबी वाला अंदाज

जब कंगना ने बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. दिसंबर में मेक्सिको वेकेशन के दौरान उन्होंने रेड एंड ब्लैक बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की थी. बीच पर उनका ये रिफ्रेशिंग लुक काफी वायरल हुआ था.

साड़ी में भी सुपर सिजलिंग

भारतीय साड़ी को जब स्टाइलिश टच मिले तो बात ही अलग हो जाती है. कंगना ने गोल्डन सीक्वेंस साड़ी को ब्लैक कॉर्सेट स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पहना था. ये लुक क्लासी और बोल्ड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था.

क्लासी पैंटसूट वाला जलवा

2019 में कांस फिल्म फेस्टिवल में कंगना ने ग्रे गूज़ पार्टी में ऐसा पैंटसूट पहना जिसे देखकर हर किसी की नज़र टिक गई. ब्लैक एंड सिल्वर डिटेलिंग वाला सूट और क्रीम कलर का बस्टियर उनकी फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था.

आई-पॉपिंग बिकिनी लुक

एक मैगजीन कवर के लिए कंगना ने सीक्वेंस बिकिनी पहनी थी जिस पर आंखों की डिजाइन बनी हुई थी. इसके साथ गोल्डन ट्रेंच कोट और बन स्टाइल हेयर ने इस लुक को फैशन स्टेटमेंट बना दिया था.

जैकेट के नीचे सिर्फ ब्रा पहनकर की स्टाइलिंग

एक और कांस इवेंट में कंगना ने ऐसा लुक अपनाया जो आज भी चर्चा में है. उन्होंने क्रीम जैकेट और ट्राउज़र के साथ सिर्फ स्टाइलिश ब्रा पहनी थी. यह बोल्ड फैशन मूव साबित करता है कि कंगना हर लुक में परफेक्ट हैं.

बोल्डनेस और ग्रेस का परफेक्ट मिक्स हैं कंगना

कंगना रनौत का फैशन स्टाइल हमेशा अलग और एक्सपेरिमेंटल रहा है. वो न सिर्फ ट्रेंड फॉलो करती हैं बल्कि नए ट्रेंड्स सेट भी करती हैं. उनके ये लुक्स इस बात की गवाही हैं कि वो सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं. बल्कि एक ट्रेंडसेटर हैं.

ये भी पढ़ें: छावा बनी 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म, रेखाचित्रम को भी पीछे छोड़ा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें Kangana Ranaut Birthday kangana ranaut Birthday Special kangana bold looks कंगना रनौत लुक्स
      
Advertisment