जब भी IPL का नाम आता है, तो सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि ग्लैमर और बिजनेस की बात भी शुरू हो जाती है. और इस मैदान में सबसे बड़ा नाम बन चुके हैं शाहरुख खान. जी हां, बॉलीवुड के किंग अब IPL के भी किंग हैं. उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि कमाई के मैदान में भी शानदार परफॉर्म कर रही है.
IPL में फिल्मों से ज्यादा कमाई
शाहरुख खान की कमाई का बड़ा हिस्सा अब फिल्मों से नहीं बल्कि IPL से आने लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर के जरिए वो हर साल करीब 250 से 270 करोड़ रुपए की मोटी रकम कमा लेते हैं. इसमें से करीब 100 करोड़ टीम और मैनेजमेंट पर खर्च होते हैं. इसके बाद भी 150 करोड़ की तगड़ी बचत होती है.
हर साल 70-80 करोड़ सीधे शाहरुख की जेब में
शाहरुख की KKR में 55 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी कुल कमाई में से 70-80 करोड़ हर सीजन उनकी जेब में जाते हैं. बाकी हिस्सा उनकी बिजनेस पार्टनर जूही चावला और जय मेहता के पास जाता है. यानी क्रिकेट का यह खेल शाहरुख के लिए सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि बड़ा कमाई का जरिया बन चुका है.
TV राइट्स, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स भी कमाई का जरिया
बीसीसीआई, हर टीम को TV राइट्स और स्पॉन्सरशिप की कमाई का हिस्सा देती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्राइज मनी जैसी चीजें भी शाहरुख को करोड़ों दिलाती हैं. और यही वजह है कि IPL उनके लिए अब एक फुल-प्रूफ बिजनेस मॉडल बन गया है.
ये भी पढ़ें: कभी ब्रालेट तो कभी स्ट्रैपलेस ब्लाउज, कंगना रनौत ने अपने इन लुक्स से खींचा सबका ध्यान
बॉलीवुड से क्रिकेट तक SRK का सुपरहिट गेम
कह सकते हैं कि शाहरुख अब एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी सुपरस्टार हैं. उनकी KKR हर सीजन में ना सिर्फ फैंस का दिल जीतती है बल्कि SRK की कमाई को भी सुपरहिट बना देती है.
ये भी पढ़ें: जब आमिर खान ने 'दंगल' को बताया बेस्ट फिल्म तो अमिताभ बच्चन ने पकड़ी एक सीन में ये गलती