फिल्मों से ज्यादा IPL से कमाते हैं शाहरुख खान? टीम KKR बनी पैसा कमाने की मशीन

शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के किंग ही नहीं हैं बल्कि IPL में भी तगड़ी कमाई करते हैं. KKR की वजह से हर साल उनकी जेब में करोड़ों रुपये आते हैं. जानिए कैसे IPL बना उनका सुपरहिट बिजनेस मॉडल.

शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के किंग ही नहीं हैं बल्कि IPL में भी तगड़ी कमाई करते हैं. KKR की वजह से हर साल उनकी जेब में करोड़ों रुपये आते हैं. जानिए कैसे IPL बना उनका सुपरहिट बिजनेस मॉडल.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
SRK IPL 2025 KKR Image

Photograph: (Social Media)

जब भी IPL का नाम आता है, तो सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि ग्लैमर और बिजनेस की बात भी शुरू हो जाती है. और इस मैदान में सबसे बड़ा नाम बन चुके हैं शाहरुख खान. जी हां, बॉलीवुड के किंग अब IPL के भी किंग हैं. उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ मैदान में ही नहीं बल्कि कमाई के मैदान में भी शानदार परफॉर्म कर रही है.

Advertisment

IPL में फिल्मों से ज्यादा कमाई

शाहरुख खान की कमाई का बड़ा हिस्सा अब फिल्मों से नहीं बल्कि IPL से आने लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर के जरिए वो हर साल करीब 250 से 270 करोड़ रुपए की मोटी रकम कमा लेते हैं. इसमें से करीब 100 करोड़ टीम और मैनेजमेंट पर खर्च होते हैं. इसके बाद भी 150 करोड़ की तगड़ी बचत होती है.

हर साल 70-80 करोड़ सीधे शाहरुख की जेब में

शाहरुख की KKR में 55 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी कुल कमाई में से 70-80 करोड़ हर सीजन उनकी जेब में जाते हैं. बाकी हिस्सा उनकी बिजनेस पार्टनर जूही चावला और जय मेहता के पास जाता है. यानी क्रिकेट का यह खेल शाहरुख के लिए सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि बड़ा कमाई का जरिया बन चुका है.

TV राइट्स, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स भी कमाई का जरिया

बीसीसीआई, हर टीम को TV राइट्स और स्पॉन्सरशिप की कमाई का हिस्सा देती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्राइज मनी जैसी चीजें भी शाहरुख को करोड़ों दिलाती हैं. और यही वजह है कि IPL उनके लिए अब एक फुल-प्रूफ बिजनेस मॉडल बन गया है.

ये भी पढ़ें: कभी ब्रालेट तो कभी स्ट्रैपलेस ब्लाउज, कंगना रनौत ने अपने इन लुक्‍स से खींचा सबका ध्यान

बॉलीवुड से क्रिकेट तक SRK का सुपरहिट गेम

कह सकते हैं कि शाहरुख अब एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी सुपरस्टार हैं. उनकी KKR हर सीजन में ना सिर्फ फैंस का दिल जीतती है बल्कि SRK की कमाई को भी सुपरहिट बना देती है.

ये भी पढ़ें: जब आमिर खान ने 'दंगल' को बताया बेस्ट फिल्म तो अमिताभ बच्चन ने पकड़ी एक सीन में ये गलती

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi kolkata knight riders news ipl 2025 news in hindi shahrukh khan ipl income kkr ipl 2025 shahrukh business model
      
Advertisment