बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने एक हालिया पॉडकास्ट में अपनी फिल्म 'तलाश' (Talaash) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इस फिल्म के बारे में पहले से ही एहसास था कि ये कोई रिकॉर्ड ब्रेकर नहीं बनने वाली है.
आमिर खान ने कहा कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और ट्रीटमेंट देखकर महसूस हो गया था कि 'तलाश' एक नॉन-कमर्शियल मूवी है. उनके मुताबिक फिल्म की कहानी थोड़ी डार्क थी और इसका मिस्ट्री एलिमेंट हर दर्शक को समझ नहीं आएगा. उन्होंने कहा- 'मुझे पता था कि 'तलाश' एक रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्म नहीं होगी, लेकिन फिर भी मुझे स्क्रिप्ट इतनी पसंद थी कि मैंने इसे करना जरूरी समझा.'
करीना कपूर के साथ फिर से काम करना था खास
फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी थीं, जो अपने किरदार में काफी सस्पेंस लेकर आई थीं. आमिर ने कहा कि उनके लिए करीना के साथ काम करना हमेशा खास रहा है और इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री भी दमदार थी. हालांकि, दर्शकों की उम्मीदें शायद कुछ और थीं.
फिल्म का कंटेंट था अलग, लेकिन रिस्पॉन्स मिला नॉर्मल
आमिर ने ये भी माना कि 'तलाश' (talaash movie) का कंटेंट काफी अलग था और ये एक क्लासिक थ्रिलर थी. लेकिन ऐसे कंटेंट को बड़े पैमाने पर एक्सेप्टेंस मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. उन्होंने कहा- 'हमेशा जरूरी नहीं कि हर फिल्म ब्लॉकबस्टर हो. कुछ फिल्में सिर्फ अच्छे कंटेंट होने के कारण भी बनाई जाती हैं.'
ये भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत ने 'वेलकम' की शूटिंग के दौरान सेट पर होने वाले कामों को किया रिवील, अनिल कपूर और नाना पाटेकर करते थे ये काम
फैंस कर रहे हैं आमिर की ईमानदारी की तारीफ
आमिर खान का यह स्वीकारना अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने बिना कोई शोर किए यह बात स्वीकार की कि 'तलाश' उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी. कई यूजर्स कह रहे हैं कि यही बात उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है.
ये भी पढ़ें: 'कुत्तों को लिफ्ट में चढ़ा लेते हो', फिर इंसानों को क्यों नहीं? विक्रांत मैसी ने अपनी सोसायटी वालों की लगाई क्लास