बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी सोच और संवेदनशीलता के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उनका एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सोसायटी में हाउस हेल्प्स को ‘कमतर’ समझा जाता था और उन्हें इंसानों की तरह नहीं, बल्कि नौकर की तरह ट्रीट किया जाता था.
'हाउस हेल्प्स को अलग लिफ्ट और कुत्ते रेसिडेंस लिफ्ट में जाएं' - ये क्या बात?
विक्रांत ने बताया कि उनकी सोसायटी में बाकायदा एक सर्कुलर आया था, जिसमें कहा गया कि हाउस हेल्प्स (house help discrimination) को रेसिडेंस लिफ्ट या मेन लॉबी इस्तेमाल नहीं करने दी जाएगी. उन्हें केवल सर्विस लिफ्ट का इस्तेमाल करना होगा. और अगर सर्विस लिफ्ट भी फुल है तो उन्हें बेसमेंट से आना-जाना होगा. इस रवैये ने उन्हें झकझोर दिया.
उन्होंने कहा– 'कुत्तों को आप हर एलिवेटर में ले जा सकते हो. मैं खुद एक एनिमल लवर हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप इंसान की इज्जत करना भूल जाएं.'
'इंसान को क्यों छुपाकर ले जाना चाहते हो?'
विक्रांत मैसी ने इस पूरे मामले पर गहरी चिंता जताते हुए कहा 'एक इंसान जो आप जैसा ही है, उसे आप सर्विस एलीवेटर में भेज रहे हो. आप उसे लॉन में जाने नहीं देते. गार्डन में उसकी एंट्री बंद है. वो छिपते-छिपाते बेसमेंट से ऊपर आए और फिर चुपचाप निकल जाए. ये कैसी दुनिया है?'
रेडिट पर छिड़ी बहस, लोग बोले, 'ये हर शहर की सच्चाई है'
जब ये किस्सा Reddit पर शेयर हुआ, तो लोगों की भावनाएं फूट पड़ीं. कई यूज़र्स ने कहा कि उन्होंने भी इस तरह का भेदभाव अपनी सोसायटी में देखा है. एक यूजर ने लिखा– 'दुख की बात है कि जानवरों को तो हम फैमिली मान लेते हैं, लेकिन इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे वो कुछ भी नहीं हों.'
एक दूसरे यूज़र ने कहा– 'कभी समझ ही नहीं आता कि जो लोग जानवरों को इतना प्यार देते हैं, वो इंसानों के साथ इतनी बेरुखी कैसे दिखा सकते हैं.'
विक्रांत मैसी की सोच को मिला भरपूर समर्थन
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने विक्रांत की सोच की तारीफ की. बहुत से लोगों ने लिखा कि इस तरह की बातों को खुलकर सामने लाना बेहद जरूरी है, ताकि समाज में बदलाव आए. विक्रांत मैसी जैसे सेलेब्स जब ऐसे मुद्दों पर बोलते हैं, तो उनकी आवाज का असर गहरा होता है.
ये भी पढ़ें: IPL 18 की ओपनिंग से पहले ही छा गए Shahrukh khan, बोले- 'मेहमान नवाजी के लिए खुद आया पठान'