सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर लंबे समय से चल रही जांच आखिरकार अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक कोर्ट में पेश कर दी है.
जांच खत्म, अब कोई नया अपडेट नहीं आएगा
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या (Suicide) थी. मामले में किसी भी तरह की साजिश या हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही यह केस अब औपचारिक रूप से बंद किया जा रहा है. इससे पहले, इस मामले ने देशभर में जबरदस्त हलचल मचाई थी और सोशल मीडिया पर #JusticeForSSR जैसे ट्रेंड चले थे.
तीन साल से चल रही थी जांच, अब मिली फाइल क्लोज की मंजूरी
गौरतलब है कि सुशांत की मौत जून 2020 में हुई थी और इसके बाद मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस और फिर CBI तक जांच पहुंची थी. पिछले तीन साल से यह केस कई एंगल से जांचा गया. फॉरेंसिक रिपोर्ट से लेकर गवाहों के बयान और AIIMS की मेडिकल रिपोर्ट तक, हर पहलू को गहराई से जांचा गया. लेकिन अब सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि मामले में कोई आपराधिक एंगल नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत ने 'वेलकम' की शूटिंग के दौरान सेट पर होने वाले कामों को किया रिवील, अनिल कपूर और नाना पाटेकर करते थे ये काम
फैंस में मिली-जुली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर फिर उठा सवाल
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स अभी भी इस क्लोजर रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं. कई लोगों का मानना है कि उन्हें अब भी जवाब नहीं मिला. वहीं कुछ लोग इस रिपोर्ट को अंतिम सत्य मानकर केस को बंद करने की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #SSRCaseClosure भी ट्रेंड कर रहा है.
बॉलीवुड में भी छाई खामोशी
इस रिपोर्ट के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई बड़ा बयान सामने नहीं आया है. अब सुशांत के फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह मामला किसी तरह की राजनीति या विवाद से बाहर निकल सके.
ये भी पढ़ें: 'कुत्तों को लिफ्ट में चढ़ा लेते हो', फिर इंसानों को क्यों नहीं? विक्रांत मैसी ने अपनी सोसायटी वालों की लगाई क्लास