/newsnation/media/media_files/2025/03/23/ciJo85McTAVpkbYyT8FJ.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा Photograph: (Social Media)
IPL 2025 की शुरुआत कल हो चुकी है और फैंस का जोश सातवें आसमान पर है. हर तरफ क्रिकेट का खुमार है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिसने फैंस को नॉस्टैल्जिया में डुबो दिया है. ये वीडियो है 2015 के IPL ओपनिंग सेरेमनी का, जिसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी और स्टेडियम में मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) उन्हें देखते हुए झूम उठे थे.
फिर वायरल हुआ विराट का रिएक्शन– 'प्योर लव मोमेंट'
इस वीडियो में अनुष्का के जबरदस्त मूव्स पर विराट की मुस्कान और तालियां देखते ही बनती हैं. लोगों को वो पल अब और भी स्पेशल लग रहा है क्योंकि तब ये जोड़ी सिर्फ अफवाहों में थी, और अब यह क्रिकेट-बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादीशुदा जोड़ी बन चुकी है. फैंस इस मोमेंट को ‘प्योर लव मोमेंट’ कह रहे हैं.
Virat Kohli's reaction on Anushka Sharma's performance in IPL opening 😂 pic.twitter.com/8IVPxP8B91
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) July 4, 2024
IPL 2025 में नहीं दिखीं अनुष्का, पर फैंस को आई पुरानी याद
इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में भले ही अनुष्का नजर नहीं आईं, लेकिन उनका 2015 वाला डांस परफॉर्मेंस फैंस के लिए किसी ताजगी से कम नहीं है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘Anushka IPL Performance’ फिर ट्रेंड करने लगा है. कई लोगों ने तो लिखा– 'ऐसे पल बार-बार नहीं आते. अनुष्का और विराट की केमिस्ट्री काफी स्पेशल रही है.'
क्या आने वाले मैचों में स्टेडियम में दिखेंगी अनुष्का?
अब जब IPL शुरू हो चुका है, तो फैंस को ये उम्मीद भी है कि आने वाले मैचों में अनुष्का स्टेडियम में विराट को चीयर करते दिखें. वैसे तो वह पिछले सीजन में कम नजर आई थीं, लेकिन उनकी मौजूदगी जब भी होती है, कैमरा बार-बार उन्हीं पर टिक जाता है.
क्रिकेट और बॉलीवुड की बॉन्डिंग हमेशा रही खास
IPL सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बॉलीवुड और क्रिकेट का सबसे बड़ा मिक्सचर है. हर सीजन कोई न कोई बॉलीवुड स्टार सुर्खियों में रहता है. इस बार भले ही कोई बड़ा डांस परफॉर्मेंस न दिखा हो, लेकिन अनुष्का शर्मा का पुराना वीडियो फिर से उसी रोमांच को ताजा कर गया है.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद Priya Banerjee ने तोड़ी चुप्पी, ससुर Raj Babbar को लेकर कही ये बात