IPL 2025 के ट्रेंड में छाया अनुष्का शर्मा का पुराना डांस, विराट कोहली की रिएक्शन क्लिप फिर वायरल

IPL 2025 की शुरुआत होते ही अनुष्का शर्मा का 2015 वाला डांस परफॉर्मेंस वीडियो फिर ट्रेंड में आ गया है. विराट कोहली की रिएक्शन क्लिप ने फैंस को कर दिया इमोशनल. पढ़िए पूरा किस्स इस खबर में

IPL 2025 की शुरुआत होते ही अनुष्का शर्मा का 2015 वाला डांस परफॉर्मेंस वीडियो फिर ट्रेंड में आ गया है. विराट कोहली की रिएक्शन क्लिप ने फैंस को कर दिया इमोशनल. पढ़िए पूरा किस्स इस खबर में

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Virat Kohli Anushka Sharma IPL Dance 2015 (1)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा Photograph: (Social Media)

IPL 2025 की शुरुआत कल हो चुकी है और फैंस का जोश सातवें आसमान पर है. हर तरफ क्रिकेट का खुमार है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिसने फैंस को नॉस्टैल्जिया में डुबो दिया है. ये वीडियो है 2015 के IPL ओपनिंग सेरेमनी का, जिसमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी और स्टेडियम में मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) उन्हें देखते हुए झूम उठे थे.

फिर वायरल हुआ विराट का रिएक्शन– 'प्योर लव मोमेंट'

Advertisment

इस वीडियो में अनुष्का के जबरदस्त मूव्स पर विराट की मुस्कान और तालियां देखते ही बनती हैं. लोगों को वो पल अब और भी स्पेशल लग रहा है क्योंकि तब ये जोड़ी सिर्फ अफवाहों में थी, और अब यह क्रिकेट-बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादीशुदा जोड़ी बन चुकी है. फैंस इस मोमेंट को ‘प्योर लव मोमेंट’ कह रहे हैं.

IPL 2025 में नहीं दिखीं अनुष्का, पर फैंस को आई पुरानी याद

इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में भले ही अनुष्का नजर नहीं आईं, लेकिन उनका 2015 वाला डांस परफॉर्मेंस फैंस के लिए किसी ताजगी से कम नहीं है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘Anushka IPL Performance’ फिर ट्रेंड करने लगा है. कई लोगों ने तो लिखा– 'ऐसे पल बार-बार नहीं आते. अनुष्का और विराट की केमिस्ट्री काफी स्पेशल रही है.'

क्या आने वाले मैचों में स्टेडियम में दिखेंगी अनुष्का?

अब जब IPL शुरू हो चुका है, तो फैंस को ये उम्मीद भी है कि आने वाले मैचों में अनुष्का स्टेडियम में विराट को चीयर करते दिखें. वैसे तो वह पिछले सीजन में कम नजर आई थीं, लेकिन उनकी मौजूदगी जब भी होती है, कैमरा बार-बार उन्हीं पर टिक जाता है.

क्रिकेट और बॉलीवुड की बॉन्डिंग हमेशा रही खास

IPL सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बॉलीवुड और क्रिकेट का सबसे बड़ा मिक्सचर है. हर सीजन कोई न कोई बॉलीवुड स्टार सुर्खियों में रहता है. इस बार भले ही कोई बड़ा डांस परफॉर्मेंस न दिखा हो, लेकिन अनुष्का शर्मा का पुराना वीडियो फिर से उसी रोमांच को ताजा कर गया है.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद Priya Banerjee ने तोड़ी चुप्पी, ससुर Raj Babbar को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi IPL 2025 Anushka sharma Cricket मनोरंजन की खबरें bollywood latest news
Advertisment