शादी के बाद Priya Banerjee ने तोड़ी चुप्पी, ससुर Raj Babbar को लेकर कही ये बात

Prateik Babbar संग शादी के कुछ ही दिनों बाद Priya Banerjee का बड़ा बयान सामने आया है. ससुर Raj Babbar के विचारों को लेकर उन्होंने जो तीखी बात कही, वो अब चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है. पढ़िए पूरी खबर

Prateik Babbar संग शादी के कुछ ही दिनों बाद Priya Banerjee का बड़ा बयान सामने आया है. ससुर Raj Babbar के विचारों को लेकर उन्होंने जो तीखी बात कही, वो अब चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Raj Babbar News

Photograph: (Social Media)

प्रतीक बब्बर (Prateik babbar) की पत्नी प्रिया बनर्जी (priya banerjee) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या फोटोशूट की नहीं, बल्कि उनका एक निजी बयान है, जो सीधे उनके ससुर राज बब्बर (raj babbar) से जुड़ा है. प्रिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जो कुछ कहा, उसने पूरे बब्बर परिवार की इज्जत पर सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisment

जब प्रिया से पूछा गया कि क्या उनके हालिया बयान से बब्बर परिवार के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं, तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा– 'बदलने के लिए कुछ भी नहीं है, वहां कभी कुछ था ही नहीं' इसलिए जब लोग कहते हैं, 'तुमने किसी के साथ ऐसा किया', तो मैं उलझन में पड़ जाती हूं.

'वो आदमी कभी उसकी लाइफ में था ही नहीं'– प्रिया बनर्जी

प्रिया बनर्जी ने अपने बयान में साफ कहा कि राज बब्बर कभी प्रतीक की जिंदगी का हिस्सा रहे ही नहीं. उन्होंने कहा– 'वो आदमी कभी उसकी (प्रतीक) लाइफ में नहीं था. 30 साल बाद अब यह सवाल क्यों उठ रहे हैं? अब उन्हें याद आ रही है? लोग नहीं समझते कि जब कोई बच्चा अपनी मां को खोता है, तो उसके लिए वो दर्द कितना गहरा होता है.'

प्रतीक बब्बर का संतुलित जवाब– 'अब क्यों हो रही ये बातें?'

जब इस मुद्दे पर खुद प्रतीक से बात की गई, तो उन्होंने भी बड़ी ईमानदारी से कहा– 'लोग अब ये सब सवाल क्यों कर रहे हैं? जब मेरी मां (स्मिता पाटिल) की मौत हुई थी, तब किसी ने नहीं पूछा कि मैं कैसा हूं. अब अचानक सबको रिश्ते याद आ रहे हैं? ये सब दिखावा सा लगता है.'

फैंस में बंटवारा– किसी को प्रिया की हिम्मत पसंद, तो कोई कह रहा ‘ज्यादा बोल रही हैं’

सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर बहस छिड़ चुकी है. कुछ लोग प्रिया बनर्जी की खुलकर तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने बिना किसी डर के सच्चाई सामने रखी. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि शादी के बाद इस तरह ससुर पर टिप्पणी करना पारिवारिक सम्मान के खिलाफ है.

बब्बर परिवार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन यह तय है कि इस बयान से हलचल मची है और भविष्य में अगर राज बब्बर कोई प्रतिक्रिया देते हैं तो मामला और तूल पकड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: 'Superboys Of Malegaon' पर Ananya Panday का रिएक्शन, बोलीं- सीटियां, ताली और हंसी सब कुछ था

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi raj babbar मनोरंजन की खबरें bollywood latest news prateik babbar change name Prateik babbar Prateik Babbar Wife Prateik Babbar marriage Prateik Babbar and Priya Banerjee on honeymoon priya banerjee news
      
Advertisment