/newsnation/media/media_files/2025/01/21/KkWSL3UVvV6H7dsxCGG1.jpg)
सपना चौधरी
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस के अलावा अपनी रागनी के लिए भी जानी जाती है. सपना चौधरी अपने स्टेज शोज हो या फिर यूट्यूब पर डांस वीडियो, हर बार वह अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. इस बार सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में वह हरियाणवी रागिनी 'तू छोड़ पिया जी दारू' पर पेप्सी के साथ स्टेज शेयर करती हुई नजर आ रही है.
सपना ने उठाया हाथ
सपना चौधरी की यह रागिनी यूट्यूब पर रिलीज होते ही आते ही वायरल हो गई. इसमें पेप्सी के साथ गाना गाती हुई नजर आ रही है. दोनों स्टेज पर गाना और डांस कर रहे होते है. इसी बीच अचानक पेप्सी कुछ ऐसा बोल देता है कि सपना उस पर हाथ उठा देता है.
इतने आए व्यूज
वीडियो में पेप्सी और सपना रागिनी गा रहे होते है. इस रागिनी का नाम 'तू छोड़ पिया जी दारू' है. दोनों काफी मजाकियां अंदाज में नजर आते है. वहीं पेप्सी कुछ ऐसा कह देता है. जिसके बाद सपना उस पर हाथ उठा देती है. वीडियो के व्यूज की बात करें तो 2.8 M व्यूज आ चुके है.
ये भी पढ़ें-इस सुपरस्टार का बेटा ऑटो में सफर करता आया नजर, सादगी पर फिदा हुए फैंस
ये भी पढ़ें-हमले के बाद अपने इस घर में शिफ्ट होंगे सैफ अली खान, किए जा रहे हैं सेफ्टी को लेकर पुख्ते इंतजाम
लोगों ने किए कमेंट
दोनों की वीडियो पर फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा दोनों काफी जबरदस्त गाते है. लोगों ने रागिनी की भी खूब तारीफ की. लोगों ने हर बार की तरह सपना की तारीफ के पूल बांध दिए.
ये भी पढ़ें-सिंगर के बेडरूम तक पहुंचे फैंस, भीड़ देककर घबराई सिंगर, सुरक्षा में हुई भारी चूक
ये भी पढ़ें-पैर से घसीटा, कैंची से कटवाए बाल..., मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर का कर दिया था ऐसा हाल, रोने लगा एक्टर