सपना चौधरी को इस सिंगर ने कहा कुछ ऐसा, डांसर को आया गुस्सा और जड़ दिया थप्पड़

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए जानी जाती है. सपना के आए दिन डांस के वीडियो वायरल हो रहे है. सपना के डांस के वीडियो आते ही वायरल हो जाते है. जिनसे फैंस के लिए उनकी दीवानगी साफ नजर आती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस के अलावा अपनी रागनी के लिए भी जानी जाती है. सपना चौधरी अपने  स्टेज शोज हो या फिर यूट्यूब पर डांस वीडियो, हर बार वह अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. इस बार सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में वह हरियाणवी रागिनी 'तू छोड़ पिया जी दारू'  पर  पेप्सी के साथ स्टेज शेयर करती हुई नजर आ रही है. 

Advertisment

सपना ने उठाया हाथ

सपना चौधरी की यह रागिनी यूट्यूब पर रिलीज होते ही आते ही वायरल हो गई. इसमें पेप्सी के साथ गाना गाती हुई नजर आ रही है. दोनों स्टेज पर गाना और डांस कर रहे होते है. इसी बीच अचानक पेप्सी कुछ ऐसा बोल देता है कि सपना उस पर हाथ उठा देता है. 

इतने आए व्यूज

वीडियो में पेप्सी और सपना रागिनी गा रहे होते है. इस रागिनी का नाम 'तू छोड़ पिया जी दारू'  है. दोनों काफी मजाकियां अंदाज में नजर आते है. वहीं पेप्सी कुछ ऐसा कह देता है. जिसके बाद सपना उस पर हाथ उठा देती है.  वीडियो के व्यूज की बात करें तो  2.8 M व्यूज आ चुके है.

ये भी पढ़ें- इस सुपरस्टार का बेटा ऑटो में सफर करता आया नजर, सादगी पर फिदा हुए फैंस

ये भी पढ़ें- हमले के बाद अपने इस घर में शिफ्ट होंगे सैफ अली खान, किए जा रहे हैं सेफ्टी को लेकर पुख्ते इंतजाम

लोगों ने किए कमेंट 

दोनों की वीडियो पर फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा दोनों काफी जबरदस्त गाते है. लोगों ने रागिनी की भी खूब तारीफ की. लोगों ने हर बार की तरह सपना की तारीफ के पूल बांध दिए.  

ये भी पढ़ें-  सिंगर के बेडरूम तक पहुंचे फैंस, भीड़ देककर घबराई सिंगर, सुरक्षा में हुई भारी चूक

ये भी पढ़ें- पैर से घसीटा, कैंची से कटवाए बाल..., मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर का कर दिया था ऐसा हाल, रोने लगा एक्टर

dancer sapna choudhary latest entertainment news Haryanvi Dancer Sapna Choudhary हिंदी में मनोरंजन की खबरें Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary Viral Video मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment