सिंगर की सुरक्षा में हुई भारी चूक, बेडरूम तक पहुंचे फैंस, भीड़ देखकर हुआ ऐसा हाल

बॉलीवुड सिंगर की सुरक्षा में काफी ज्यादा चूक हो गई है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा घबरा गईं है. उनके फैंस उनके होटल के कमरे में घुस आए और यहां तक की बेडरूम में जा घुसे थे.

बॉलीवुड सिंगर की सुरक्षा में काफी ज्यादा चूक हो गई है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा घबरा गईं है. उनके फैंस उनके होटल के कमरे में घुस आए और यहां तक की बेडरूम में जा घुसे थे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दुआ लीपा

दुआ लीपा

सिंगर को हाल ही में एक डरावने पल का सामना करना पड़ा है. दरअसल, सिंगर के होटल में सुरक्षा चूक होने की वजह से फैंस दुआ के होटल में घुस आए और उनके बेडरूम के बाहर तक पहुंच गए. जिसके बाद सिंगर काफी ज्यादा घबरा गईं. रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर चिली के सैंटियागो में एक होटल में ठहरी हुई थीं.  सिंगर वहां पर एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए गई थीं. 

Advertisment

घबरा गई सिंगर 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सिंगर दुआ लीपा की. जिन्हें एक डरावने पल का सामना करना पड़ा. सिंगर वहां पर शूटिंग के लिए गई हुई थीं. इस दौरान फैंस उनके क्वार्टर में घुस गए. हालांकि, घटना के बाद दुआ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बताया गया है कि वो इस घटना से घबरा गई हैं और उनकी सुरक्षा को टीम फिर से कड़ी कर रही है.

उन्हें देखने के लिए बेताब थे फैंस 

फैंस उनके साथ फोटो लेने के लिए उनके बेडरूम तक पहुंच गए थे. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने साउथ अमेरिकी शहर के फाइव स्टार रिट्ज-कार्लटन होटल की तलाशी ली, जिसमें लीपा ठहरी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक-  'जब वो अपने कमरे से नीचे उतरीं तो वहां बहुत सारे फैंस थे जो उन्हें देखने के लिए बेताब थे.'

ये भी पढ़ें- इस सुपरस्टार का बेटा ऑटो में सफर करता आया नजर, सादगी पर फिदा हुए फैंस

ये भी पढ़ें- हमले के बाद अपने इस घर में शिफ्ट होंगे सैफ अली खान, किए जा रहे हैं सेफ्टी को लेकर पुख्ते इंतजाम

सिंगर ने फैंस से कही ये बात 

वहीं फैंस ने ना सिर्फ उनके होटल के फ्लोर में एंट्री ली, बल्कि कुछ उनके कमरे के बाहर भी खड़े नजर आए. जिसके बाद दुआ काफी ज्यादा घबरा गई थी. सिंगर ने कहा- वो अपने होटल के अंदर फोटो नहीं लेंगी. दुआ के साथ इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. ग्लैस्टनबरी म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म करने को तैयार स्टार स्लॉट से पहले बर्मिंघम में रिहर्सल कर रही थीं. तब एक फैन रिहर्सल स्टूडियो में घुस गया था, उस वक्त भी दुआ काफी अनकंफर्टेबल हो गई थीं.

ये भी पढ़ें- पैर से घसीटा, कैंची से कटवाए बाल..., मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर का कर दिया था ऐसा हाल, रोने लगा एक्टर

ये भी पढ़ें- रामगोपाल वर्मा के झगड़े पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'मुझे एक आइटम गर्ल..'

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें dua lipa singer dua lipa viral dua lipa hot Dua Lipa Dua Lipa performance in India Dua Lipa Security Breach British Singer
      
Advertisment