सिंगर को हाल ही में एक डरावने पल का सामना करना पड़ा है. दरअसल, सिंगर के होटल में सुरक्षा चूक होने की वजह से फैंस दुआ के होटल में घुस आए और उनके बेडरूम के बाहर तक पहुंच गए. जिसके बाद सिंगर काफी ज्यादा घबरा गईं. रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर चिली के सैंटियागो में एक होटल में ठहरी हुई थीं. सिंगर वहां पर एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए गई थीं.
घबरा गई सिंगर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सिंगर दुआ लीपा की. जिन्हें एक डरावने पल का सामना करना पड़ा. सिंगर वहां पर शूटिंग के लिए गई हुई थीं. इस दौरान फैंस उनके क्वार्टर में घुस गए. हालांकि, घटना के बाद दुआ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन बताया गया है कि वो इस घटना से घबरा गई हैं और उनकी सुरक्षा को टीम फिर से कड़ी कर रही है.
उन्हें देखने के लिए बेताब थे फैंस
फैंस उनके साथ फोटो लेने के लिए उनके बेडरूम तक पहुंच गए थे. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने साउथ अमेरिकी शहर के फाइव स्टार रिट्ज-कार्लटन होटल की तलाशी ली, जिसमें लीपा ठहरी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक- 'जब वो अपने कमरे से नीचे उतरीं तो वहां बहुत सारे फैंस थे जो उन्हें देखने के लिए बेताब थे.'
ये भी पढ़ें- इस सुपरस्टार का बेटा ऑटो में सफर करता आया नजर, सादगी पर फिदा हुए फैंस
ये भी पढ़ें- हमले के बाद अपने इस घर में शिफ्ट होंगे सैफ अली खान, किए जा रहे हैं सेफ्टी को लेकर पुख्ते इंतजाम
सिंगर ने फैंस से कही ये बात
वहीं फैंस ने ना सिर्फ उनके होटल के फ्लोर में एंट्री ली, बल्कि कुछ उनके कमरे के बाहर भी खड़े नजर आए. जिसके बाद दुआ काफी ज्यादा घबरा गई थी. सिंगर ने कहा- वो अपने होटल के अंदर फोटो नहीं लेंगी. दुआ के साथ इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. ग्लैस्टनबरी म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म करने को तैयार स्टार स्लॉट से पहले बर्मिंघम में रिहर्सल कर रही थीं. तब एक फैन रिहर्सल स्टूडियो में घुस गया था, उस वक्त भी दुआ काफी अनकंफर्टेबल हो गई थीं.
ये भी पढ़ें- पैर से घसीटा, कैंची से कटवाए बाल..., मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर का कर दिया था ऐसा हाल, रोने लगा एक्टर
ये भी पढ़ें- रामगोपाल वर्मा के झगड़े पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'मुझे एक आइटम गर्ल..'