/newsnation/media/media_files/2025/01/21/ibGxW8Hzxz5mmpBXZZqK.jpg)
मिथुन चक्रवर्ती
हाल ही में बॉलीवुड के खलनायक शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती के बारे में कुछ खुलासे किए है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. दोनों ही एक दूसरे को फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जानते है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है. दोनों का ही एक खास कनेक्शन रहा है. दोनों ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है. वहीं अब शक्ति कपूर ने खुलासा किया है कि मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी पहले दिन ही खूब पिटाई की थी.
धोती में कई सारे छेद थे
एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया- जब हम पुणे पहुंचे, उस समय मेरे हाथ में बीयर थी और मैं खुद को स्टार समझ रहा था. जैसे ही मैं एफटीआईआई के हॉस्टल पहुंचा तो राकेश रोशन मुझे मिलने के लिए पहुंचे थे. वहां पर मैंने देखा कि गेट पर एक लड़का खड़ा था. उसने धोती पहनी हुई थी और मस्कुलर बॉडी थी. उनकी धोती में कई सारे छेद थे जिसे आप काउंट भी नहीं कर सकते थे.
घसीटकर कमरे में ले गए
इसके आगे उन्होंने बताया- वो डस्की थे. मैंने राकेश रोशन के पैर छुए. मेरे हाथ में बीयर थी और मैंने उनसे पूछा- क्या आप बीयर पिएंगे. उन्होंने मना किया और इंस्टीट्यूट में ये अलाउड नहीं थी. फिर उन्होंने मुझे इंट्रोड्यूस करवाया कि वो मिथुन चक्रवर्ती थे. उसके बाद राकेश रोशन चले गए और उन्होंने मुझे एक हाथ से मेरे पैर को पकड़ा और घसीटकर कमरे में ले गए, मुझे फ्लोर पर फेंका और पूछा- तुमने एक सीनियर से पूछा, क्या तुम बीयर पीना चाहोगे? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
कैंची से काट दिए बाल
शक्ति कपूर ने आगे कहा- ये सारे मेरे सीनियर हैं, मैं फ्लोर पर बैठा था. मिथुन ने उसके बाद अपने दोस्तों को मेरे बारे में बताया और मेरे बालों का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा- तेरी जुल्फे जो है, रात का अंधेरा, तू जो सर मुंडवाए सवेरा हो जाए. उन्होंने कैंची निकाली और सवेरा कर दिया. मुझे बहुत बुरा लगा और एहसास हुआ कि जो मैंने किया वो गलत था.
ठंडे पाने में करवाई स्वीमिंग
शक्ति कपूर ने कहा- मिथुन और उनके दोस्तों ने उन्हें रात को ठंडे पानी से 20 मिनट तक स्वीमिंग करवाई. वो बोले- मैं बंदर जैसा लग रहा हूं. उसके बाद मैं रोने लगा और उनके पैर छूए. वो मुझे स्विमिंग पूल में ले गए और मुझे 40 चक्कर लगाने को कहा. मैं रोने लगा और फिर उन्होंने मुझे आराम करने को कहा.
दोनों ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे और दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है. जिसमें ‘गुंडा’, ‘गुरु’, ‘क्रांति क्षेत्र’, ‘बादल’, ‘प्यार का कर्ज’ और ‘दलाल’ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रामगोपाल वर्मा के झगड़े पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'मुझे एक आइटम गर्ल..'