रामगोपाल वर्मा के झगड़े पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 'मुझे एक आइटम गर्ल समझने लगे'

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. वहीं वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते है. उन्होंंने कई एक्टर्स और एक्ट्रसेस के साथ फिल्में की है. जिसमें से उन्होंनें कुछ एक्ट्रेसेस के लिए काफी कुछ बोला है.

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. वहीं वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते है. उन्होंंने कई एक्टर्स और एक्ट्रसेस के साथ फिल्में की है. जिसमें से उन्होंनें कुछ एक्ट्रेसेस के लिए काफी कुछ बोला है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रामगोपाल वर्मा

रामगोपाल वर्मा

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्र्रेस उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल के बीच लड़ाई की खबरें काफी टाइम से सामने आ रही है. वहीं अब एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और रामगोपाल के साथ झगड़े से मना कर दिया है. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की है. एक्ट्रेस ने झगड़े को गलत बताया और कहा कि उनका करियर रामगोपाल के कारण नहीं बल्कि नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ था. उन्हें हमेशा ही आइटम गर्ल के रूप में देखा गया था. 

Advertisment

मनीषा कोइराला ने बताई सच्चाई 

वहीं मनीषा कोइराला ने रामगोपाल वर्मा संग लड़ाई की खबरों का खंडन करते हुए बताया-  'ऐसी कोई बात नहीं है कि हमने काम करना बंद कर दिया है. रामगोपाल वर्मा और मेरे बीच कोई मनमुटाव नहीं था. मैंने 'कंपनी' और 'राम गोपाल वर्मा की आग' जैसी उनकी फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग किए.' 

लोग नेपोटिज्म पर बात करते है

मनीषा ने 90s में नेपोटिज्म पर भी बात की थी. जिसमें उन्होंने बताया- '90 के दशक में मीडिया मेरी एक्टिंग की काबिलियत को छोड़कर मेरे बारे में हर चीज पर फिदा था. आज लोग खुलकर नेपोटिज्म पर बात करते हैं. पुराने जमाने में भी, मेरे आसपास ऐसे एक्टर्स थे, जो फिल्मी परिवारों से आते थे. कई लोग इस सच को बर्दाश्त नहीं कर सके कि मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली एक लड़की अपना काम कर रही थी और चमक रही थी.'

अपने दम पर बनाई पहचान

वहीं उर्मिला ने कहा-  'मैंने किसी के सपोर्ट के बिना अपने दम पर अपनी जगह बनाई. मैं यह बात गर्व से कहूंगी कि मैं लोगों द्वारा बनाया गई स्टार हूं. मेरा काम हमेशा अपने बारे में बोलता है.' इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज मीडिया का महिलाओं के प्रति अलग नजरिया है. मैंने कई फिल्में की  लेकिन फिर भी मुझे एक आइटम गर्ल के रूप में ही देखा गया. 'रंगीला' भी एक साधारण लड़की के बारे में है, जो बड़े सपने देखती है. आप उसकी जो सेक्सी इमेज देखते हैं वह उनकी ऑनस्क्रीन इमेज है.'

ये भी पढ़ें- इस सुपरस्टार का बेटा ऑटो में सफर करता आया नजर, सादगी पर फिदा हुए फैंस

ये भी पढ़ें- हमले के बाद अपने इस घर में शिफ्ट होंगे सैफ अली खान, किए जा रहे हैं सेफ्टी को लेकर पुख्ते इंतजाम

Entertainment News in Hindi ram-gopal-varma हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Urmila Matondkar nepotism Urmila Matondkar Career Ram Gopal Verma Urmila Matondkar
      
Advertisment