सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है. वहीं वो अपने घर सद्गुरु शरण में पहुंच चुके है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अभी एक-दो दिन बाद फॉर्चून हाइट्स में जा सकते है. वहीं कुछ वीडियो भी ऐसी सामने आई है कि जेह और तैमूर का सामान उनके पुराने घर में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं पुलिस अभी सैफ अली खान से पूछताछ करेंगी. एक्टर पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था.
बालकनी में लगवाए सीसीटीव कैमरे
एक्टर पर हमले के बाद उनके घर के एंट्रेंस और बालकनी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसी के साथ ही उनकी बिल्डिंग में एंट्री के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल भी तैयार किए गए है. वहीं एक्टर अभी तो उनके घर सद्गुरु शरण में पहुंचे है. एक्टर के फॉर्चून हाइट्स की बात करें तो वो 48 करोड़ का है. सैफ के इस घर में जेह और तैमूर का सामान शिफ्ट हो चुका है.
सदगुरु भवन की कीमत
बता दें कि एक्टर सदगुरु भवन के 11वें और 12वें फ्लोर पर रहते है और इसकी कीमत 14 करोड़ की है. मंगलवार की सुबह सैफ के कुछ स्टाफ जेह और तैमुर के कुछ खिलौने और सामान लेकर उनके पुराने घर फॉर्चून हाइट्स पहुंचे है. इन स्टाफ के हाथों में जेह की और तैमूर की मिनी बाइक लेके जाते हुए देखा है. वहीं ब्लू कलर की बाइक पर तो जेह का नाम भी नजर आ रहा है. इस घर में सैफ और करीना अपनी शादी के पूरे 11 साल रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2025/01/21/AA3AvhBFGIfK1LNTIzcd.jpg)
फॉर्चून हाइट्स की कीमत
उन्होंने इस घर को 2013 में ले लिया था. इस घर को दोनों ने 48 करोड़ में खरीदा था. इस घर में लाइब्रेरी है. वहीं बालकनी में काफी पेड़-पौधे है. लॉकडाउन के टाइम सैफ अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ पौधे लगाते नजर आए थे. वहीं वह जेह के टाइम शिफ्ट हो गए थे और उन्होंने इसको रेंट पर दे दिया था. वहीं अब उन्होंने इस घर को रेंट फ्री करवा दिया है.
ये भी पढ़ें - सैफ अली खान को 6 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, बेगम करीना एक्टर को लेने पहुंची
ये भी पढ़ें - पवन सिंह की दूसरी पत्नी अचानक क्यों आई सुर्खियों में, ज्योति सिंह को लेकर हो रही ऐसी बातें