/newsnation/media/media_files/2025/01/21/qnUVY1Nm1lWEfUdA6Xa5.jpg)
जुनैद खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन करने में काफी ज्यादा बिजी नजर आ रहे है. वहीं अब उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो ऑटो से सफर करते हुए नजर आ रहे है. वहीं उनकी सादगी देखकर फैंस उनकी काफी ज्यादा तारीफ करते हुए नजर आ रहे है. वहीं यह पहली बार नहीं है जब वो ऑटो से सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी वो कई बार ऑटो से सफर करते हुए नजर आ चुके है.
रिजर्व नेचर के हैं जुनैद खान
जुनैद खान ने अपने करियर की सुपरहिट फिल्म की है. इसके बाद भी वो काफी ज्यादा डाउन टू अर्थ आदमी है. वह काफी ज्यादा हंबल है. वह लाइमलाइट से काफी ज्यादा दूर रहते हैं. वह जल्द ही एक और हिट फिल्म देने जा रहे हैं. जुनैद आमिर खान और उनकी पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में आमिर खान ने जुनैद के बारे में बताया था कि वो बहुत ही रिजर्व नेचर के थे और वह जल्दी ही किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं. जिसकी वजह से रीना और आमिर काफी ज्यादा परेशान रहते थे. आमिर के मुताबिक, बेटे जुनैद थोड़े अलग किस्म के हैं और आज भी उनका जिंदगी जीने का जो ढंग है, वह बदला नहीं है.
कैजुअल लुक में आए नजर
वहीं जुनैद के पास कार नही है. एक इंटरव्यू में जुनैद ने बताया था कि- मैं सिर्फ ट्रैवलिंग का सबसे आसान तरीका चुनता हूं. मैं मुंबई में अक्सर रिक्शा में सफर करता हूं, क्योंकि इससे घूमना काफी ज्यादा आसान होता है और इसमें पार्किंग की चिंता भी नहीं रहती है. अब फिर उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वो ऑटो में ट्रेवल करते हुए नजर आ रहे है और उन्होंने इसके साथ ही ऑटो वाले को पैसे भी दिए थे. वो काफी ज्यादा कैजुअल लुक में नजर आ रहे है. उनके हाथ में एक बैग भी नजर आ रहा है. लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे थे.
जुनैद खान का वर्कफ्रंट
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो जुनैद खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' में खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा जुनैद साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ फिल्म 'एक दिन' में दिखाई देंगे. ये फिल्म इस साल के आखिर तक पर्दे पर आ सकती है.
ये भी पढ़ें- हमले के बाद अपने इस घर में शिफ्ट होंगे सैफ अली खान, किए जा रहे हैं सेफ्टी को लेकर पुख्ते इंतजाम