/newsnation/media/media_files/2025/01/16/pvT7clUaSQc2QM2T8psO.jpg)
सपना चौधरी
सपना चौधरी ने अपने स्टेज कार्यक्रमों से अपने करियर की शुरुआत की थी. सपना चौधरी डांस इंडस्ट्री में सबसे सफल अदाकारा है. उनकी लाखों करोड़ों की संख्या में लोगों को अपना फैन बना रखा है. सपना चौधरी का कोई भी नया गाना रिलीज होता है तो सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग देखकर उनका गाना ट्रेंड करने लग जाता है. सपना चौधरी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सिंगर उनके साथ गंदी हरकत करता है तो एक शख्स आता है और उन्हें बचाता है.
सपना के साथ हुई हरकत
हरियाणवी क्वीन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सपना पेप्सी के साथ गाना गाती हुई नजर आ रही है. दोनों स्टेज पर गाना और डांस कर रहे होते है. इसी बीच अचानक पेप्सी कुछ ऐसी हरकत कर देता है. जिसकी वजह से एक शख्स बीच में आता है और पेप्सी को दूर कर देता है.
इतने आए व्यूज
वीडियो में पेप्सी और सपना रागिनी गा रहे होते है. इस रागिनी का नाम लाया बारात लाया नाम है. दोनों काफी मजाकियां अंदाज में नजर आते है. वहीं पेप्सी कुछ ऐसी हरकत करता है. जिसके बाद सपना उसे समझाती है कि वो लीमिट में रहकर परफोर्म करें. वीडियो के व्यूज की बात करें तो
20M व्यूज आ चुके है.
लोगों ने किए कमेंट
दोनों की वीडियो पर फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा दोनों काफी जबरदस्त गाते है. लोगों ने रागिनी की भी खूब तारीफ की. लोगों ने हर बार की तरह सपना की तारीफ के पूल बांध दिए.
ये भी पढ़ें-'छी नहीं, प्लीज अपने...',जब एक्टर ने इस हीरोइन को किया था किस ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
ये भी पढ़ें-पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन की मांग, CM को लिखा पत्र