/newsnation/media/media_files/2025/01/16/YTYigsUprdA7MsWyU6HN.jpg)
सेलेब्स
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने अलीबाग के बंग्ले को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वहां गृह प्रवेश की पूजा होने वाली है. कपल ने कुछ साल पहले अलीबाग में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी. इस प्रॉपर्टी में एक बंगला भी था. इस बंगले का रीकंस्ट्रक्शन करते हुए उसकी जगह विराट-अनुष्का ने अपना आलीशान विला बनाया है. वहीं सिर्फ विराट-अनुष्का ही नहीं बल्कि कई एक्टर और एक्ट्रेस भी अलीबाग में अपना हॉलिडे मनाने जाते है.
रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का अलीबाग के एक गांव में 5 बीएचके का खूबसूरत विला है. जिसकी फोटो दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इस विला की कीमत की बात करें तो 22 करोड़ है.
[Pics] #DeepikaPadukone and Ranveer Singh performing Griha Pravesh Pooja at their new house in Alibaug (via Ranveer's latest Instagram stories) pic.twitter.com/S8XatJUbHN
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) August 19, 2022
राम कपूर- गौतमी गाडगिल
टीवी के फेमस एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी गाडगिल का भी अलीबाग में एक लग्जरी हॉलिडे होम है. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 20 करोड़ है.
राहुल खन्ना
फेमस एक्टर विनोद खन्ना के छोटे बेटे राहुल खन्ना का भी एक शानदार घर मौजूद है. एक्टर अपना ज्यादातर समय विदेश में बिताते है और जब भी वो आते हैं, तो अपने इस घर में जरूर रूखते है.
शाहरुख खान
शाहरुख खान का भी अलीबाग में काफी शानदार विला है. जहां पर वो अपने परिवार के साथ छुट्टिया बिताने के लिए जाते हैं. उन्होंने इस विला में कई पार्टी भी की है. हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना के नाम पर भी अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदी है.
#ShahRukhKhan blessing our feeds with his first picture of the year from Alibaug. ❤️✨️ pic.twitter.com/E4FlLJ5G5t
— Filmfare (@filmfare) January 2, 2023
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने 2000 स्क्वायर फीट के प्लॉट में निवेश किया है. इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये है.
कृति सेनन
बाकी सेलेब्स की तरह 2024 में कृति सेनन ने भी अलिबाग में अपना घर खरीदा था. जो कि बेहद खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें- अनुष्का-विराट का अलीबाग ही नहीं बल्कि, गुरुग्राम से लेकर मुंबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी, करोड़ों में है कीमत