Anushka-virat property: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सही मायनों में ‘पावर कपल’ कहलाते हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अनुष्का और विराट सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का और विराट इन दोनों के नेट वर्थ तो जोड़ दिया जाए तो उनकी कुल कम्बाईन संपत्ति लगभग 1305 करोड़ के आस-पास है. इससे ज़ाहिर है कि तमाम सेलीब्रेटिज़ की तरह इन्होंने ने भी अपनी कमाई के बड़े हिस्से को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है. मुंबई में शानदार विला से लेकर अलीबाग में आलीशान फार्म हाउस तक ‘विरुष्का’ करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. डालिए उनकी प्रॉपर्टी पर एक नज़र-
अलीबाग में फार्महाउस
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/YZJAtVg2Wes6cYamMadG.jpg)
अनुष्का और विराट मुंबई से सटे अलीबाग में एक शानदार फार्महाउस के मालिक हैं. विराट और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में ये फार्महाउस 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा है. जबकि रिपोर्ट्स हैं कि इसको बनाने में 13 करोड़ रुपये लगे हैं. खबर है कि कपल अपने फार्महाउस में जल्द ही गृह प्रवेश सेरेमनी आयोजित करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. इसकी कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. बता दें कि अनुष्का और विराट ने लॉकडाउन का लंबा वक्त अपने इसी फार्महाउस में बिताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का और विराट का यह घर भी उनके मुंबई वाले घर की तरह ही बेहद आलीशान है. जिसमें एक प्राइवेट पूल भी. इतना ही नहीं उनके फार्महाउस में एक छोटा सा गार्डन भी है.
मुंबई में 34 करोड़ का लग्ज़री अपार्टमेंट
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/BSaopyrpwz4GRaIVqMds.jpg)
अनुष्का और विराट कोहली की जोड़ी जितनी जानदार है उतना ही शानदार इस कपल का मुंबई वाला अपार्टमेंट है. मुंबई के वर्ली में विराट और अनुष्का का बेहद शानदार फ्लैट है जिसे विराट ने 34 करोड़ की कीमत में खरीदा था. अनुष्का से शादी के बाद विराट दिल्ली से मुंबई में शिफ्ट हुए थे. विराट और अनुष्का का अपार्टमेंट गगनचुंबी इमारत ‘ओमंकार 1973’ के 35वें फ्लोर पर स्थित है.विराट और अनुष्का के घर से विशाल अरब सागर का बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखता है. विराट का घर करीब 7000 स्कैयर फीट में बना है. विराट-अनुष्का का घर बिल्डिंग के c ब्लॉक में है। ये 5BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट है.
गुरुग्राम में 80 करोड़ का विला
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/encEAyDgv1u0mzoVBWGc.jpg)
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी विराट कोहली ने अपना एक शानदान घर खरीदा हुआ है. जिसे विला कहना भी गलत नहीं होगा. उनका ये आलीशान घर गुरुग्राम के DFL सिटी फेज़ 1 में है. विराट-अनुष्का के इस घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है. इस घर को विराट ने इसी साल की शुरुआत में अपने परिवार के लिए खरीदा था. विरुष्का के घर को फेमस इंटीरियर डिजाइनर कॉनफ्लुएंस ने डिज़ाइन किया है.
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि कि भर जाएगी सूनी कोख, जल्द देगी रजत के बच्चे को जन्म, सई को मौत के कुएं में धकेल देगी आशका