अनुष्का-विराट का अलीबाग ही नहीं बल्कि, गुरुग्राम से लेकर मुंबई तक में है आलीशान प्रॉपर्टी, करोड़ों में है कीमत

Anushka-virat property: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने अलीबाग स्थित नए घर में गृह प्रवेश सेरेमनी आयोजित करने जा रहे हैं.इसी बीच आपको बता दें कि अलाबाग के अलावा कपल के गुरुग्राम से लेकर मुंबई तक में शानदार घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

Anushka-virat property: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने अलीबाग स्थित नए घर में गृह प्रवेश सेरेमनी आयोजित करने जा रहे हैं.इसी बीच आपको बता दें कि अलाबाग के अलावा कपल के गुरुग्राम से लेकर मुंबई तक में शानदार घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-16-Jan-2025-05-05-PM-367

डालिएअनुष्का शर्मा और विराट कोहली की प्रॉपर्टी पर एक नजर

Anushka-virat property: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सही मायनों में ‘पावर कपल’ कहलाते हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अनुष्का और विराट सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का और विराट इन दोनों के नेट वर्थ तो जोड़ दिया जाए तो उनकी कुल कम्बाईन संपत्ति लगभग 1305 करोड़ के आस-पास है. इससे ज़ाहिर है कि तमाम सेलीब्रेटिज़ की तरह इन्होंने ने भी अपनी कमाई के बड़े हिस्से को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है. मुंबई में शानदार विला से लेकर अलीबाग में आलीशान फार्म हाउस तक ‘विरुष्का’ करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. डालिए उनकी प्रॉपर्टी पर एक नज़र-

Advertisment

अलीबाग में फार्महाउस

New Project - 2025-01-16T165740.888

अनुष्का और विराट मुंबई से सटे अलीबाग में एक शानदार फार्महाउस के मालिक हैं. विराट और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में ये फार्महाउस 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा है. जबकि रिपोर्ट्स हैं कि इसको बनाने में 13 करोड़ रुपये लगे हैं. खबर है कि कपल अपने फार्महाउस में जल्द ही गृह प्रवेश सेरेमनी आयोजित करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. इसकी कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. बता दें कि अनुष्का और विराट ने लॉकडाउन का लंबा वक्त अपने इसी फार्महाउस में बिताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का और विराट का यह घर भी उनके मुंबई वाले घर की तरह ही बेहद आलीशान है. जिसमें एक प्राइवेट पूल भी. इतना ही नहीं उनके फार्महाउस में एक छोटा सा गार्डन भी है.

मुंबई में 34 करोड़ का लग्ज़री अपार्टमेंट

New Project - 2025-01-16T165630.376

अनुष्का और विराट कोहली की जोड़ी जितनी जानदार है उतना ही शानदार इस कपल का मुंबई वाला अपार्टमेंट है. मुंबई के वर्ली में विराट और अनुष्का का बेहद शानदार फ्लैट है जिसे विराट ने 34 करोड़ की कीमत में खरीदा था. अनुष्का से शादी के बाद विराट दिल्ली से मुंबई में शिफ्ट हुए थे. विराट और अनुष्का का अपार्टमेंट गगनचुंबी इमारत ‘ओमंकार 1973’ के 35वें फ्लोर पर स्थित है.विराट और अनुष्का के घर से विशाल अरब सागर का बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखता है. विराट का घर करीब 7000 स्कैयर फीट में बना है. विराट-अनुष्का का घर बिल्डिंग के c ब्लॉक में है। ये 5BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट है.  

गुरुग्राम में 80 करोड़ का विला

New Project - 2025-01-16T165845.619

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी विराट कोहली ने अपना एक शानदान घर खरीदा हुआ है. जिसे विला कहना भी गलत नहीं होगा. उनका ये आलीशान घर गुरुग्राम के DFL सिटी फेज़ 1 में है. विराट-अनुष्का के इस घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है. इस घर को विराट ने इसी साल की शुरुआत में अपने परिवार के लिए खरीदा था. विरुष्का के घर को फेमस इंटीरियर डिजाइनर कॉनफ्लुएंस ने डिज़ाइन किया है.

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि कि भर जाएगी सूनी कोख, जल्द देगी रजत के बच्चे को जन्म, सई को मौत के कुएं में धकेल देगी आशका

 

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news virat kohli anushka sharma new home Virat Kohli Alibaug Bungalow Virat Kohli Anushka Sharma Alibaug Bungalow Anushka-virat property
      
Advertisment