/newsnation/media/media_files/2025/01/16/RasNMVMOGZGuwG25OQRv.jpg)
सवि देगी रजत को गुड न्यूज
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों लीप को लेकर चर्चा में बना हुआ है. जल्द ही इस शो से सवि-रजत की कहानी खत्म हो जाएगी. शो में नए स्टार्स की एंट्री होने वाली है. वहीं लीप से पहले शो कि कहानी को मेकर्स ने काफी दिलचस्प बना दिया है. इन दिनों शो में रजत और सवि एक-दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं.
सवि देगी रजत को गुड न्यूज
वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप जो देखेंगे उसे देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि प्रेग्नेंट है. जी हां, शो का आए हालिया प्रोमो के मुताबिक सवि जल्द ही मां बनने वाली हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि रजत और सवि एक मेले में बैठकर कॉटन कैंडी कहा खा रहे हैं. इसी दौरान सवी रजत को गुड न्यूज देती है कि वो जल्द ही मां बनने वाली है.
#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin : Savi is pregnant, Saisha's life in danger!@GossipsTv#HiteshBharadwaj#BhavikaSharma#SaRaj#GHKKPMpic.twitter.com/IuxSF87tB7
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) January 15, 2025
सई को मौत के घाट उतारेगी आशका
हालांकि सवि और रजत के इस बेस्ट मोमेंट के बीच अचानक सई के चिल्लाने की आवाज आती है.सई एक झूले से गिरने वाली होती है और इस सबके पीछे उसी की मां आशका होती है. आशका जानकर बूझकर सई को मौत के कुएं में धकेल देगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सवी और रजत अपनी बेटी को मौत से कैसे बचाएंगे. बता दें लीप से पहले सवी और रजत की प्रेम कहानी पर मेकर्स पूर्णविराम लगा देंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद लीड रोल में सनम जौहर, वैभवी हंकारे और धीरज धूपर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-'उड़ने की आशा' में सचिन-सेली करेंगे दोबारा शादी, रौशनी को ब्लैकमेल करेगा दिनेश