'छी नहीं, प्लीज',जब एक्टर ने इस हीरोइन को किया था किस ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस और एक्टर ऐसे है. जिन्होंने कई किसिंग सीन किए है, लेकिन एक समय ऐसा था. जब सितारे किसिंग सीन के खिलाफ थे. वहीं एक एक्ट्रेस के साथ जब किसिंग सीन हुआ, तो उनका रिएक्शन काफी अजीब था.

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस और एक्टर ऐसे है. जिन्होंने कई किसिंग सीन किए है, लेकिन एक समय ऐसा था. जब सितारे किसिंग सीन के खिलाफ थे. वहीं एक एक्ट्रेस के साथ जब किसिंग सीन हुआ, तो उनका रिएक्शन काफी अजीब था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रवीना टंडन

रवीना टंडन

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी थी. जो कि किसिंग सीन करने से कतराती थी. किसिंग सीन का नाम आते ही वो पहले ही अपनी शर्ते बता देती थी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस 90 के दशक में राज करती थीं. जो कि किसिंग सीन के खिलाफ थी. इस एक्ट्रेस ने एक से एक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने कई सुपरस्टार के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया लेकिन बिना किसी इंटीमेसी के. एक्ट्रेस के साथ एक बार ऐसा हुआ कि जब उन्हें एक्टर ने गलती से किस कर दिया था. 

Advertisment

एक्ट्रेस के होंठ से छुए थे एक्टर

एक्टर ने स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने अपनी काबिलीयत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया था. वहीं एक बार ऐसा कुछ हुआ कि शूटिंग के टाइम अचानक उनके होंठ एक एक्टर से छू गए थे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की. उन्होंने बताया कि शूट के दौरान अचानक एक्टर के होंठ उनसे छू गए थे. यह गलती थी, लेकिन एक्ट्रेस असहज हो गई थीं.

छी नहीं प्लीज

एक्ट्रेस ने बताया- 'मुझे याद है कि मैं एक मेल एक्टर के साथ थोड़ा सा रफ हैंडलिंग सीन कर रही थी और मुझे याद है कि गलती से उसके होंठ मेरे होंठों से छू गए. यह गलती से हुआ, इसकी जरूरत भी नहीं थी. यह एक गलती थी. मैं अपने कमरे में गई और उल्टी कर दी क्योंकि मैं बिल्कुल सहज नहीं थी. शॉट खत्म हो गया और मैं ऊपर गई, मेरा जी मिचलाने लगा. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. मैं बोली 'छी नहीं प्लीज अपने दांत ब्रश करें, अपना मुंह सौ बार धोएं.'

एक्टर ने मांगी माफी

इसके बाद उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मेल एक्टर ने उनसे माफी भी मांगी थी और एक्ट्रेस ने उन्हें माफ कर दिया था. उन्होंने कहा था- अगर मैं कुछ करने में सहज नहीं हूं, तो मैं नहीं करूंगी. वह खलनायक की भूमिका निभा रहे थे. वह बहुत माफी मांग रहे थे और मैंने कहा कि यह एक गलती थी.

नो-किसिंग पोलिसी थी 

एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त नो-किसिंग पोलिसी के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं बनता था, लेकिन फिर भी वह ऐसा नहीं करती थीं. वह इसके लिए सहज नहीं थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने एक्टर का नाम रिवील नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन की मांग, CM को लिखा पत्र

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Raveena Tandon controversy actress raveena tandon Raveena Tandon film Raveena Tandon kiss raveena tandon no kiss policy
      
Advertisment