/newsnation/media/media_files/2025/01/16/p1oqVYA9waJ3KLlG8LX5.jpg)
इमरजेंसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जहां एक तरफ कुछ फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है. वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस ने उनकी फिल्म पर बैन लगने की मांग की है और कहा है कि यह सिखों की छवि को खराब करती है और इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है.
99 रुपये में देख पाएंगे फिल्म
हाल ही में एक्ट्रेस कंगना ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. कंगना ने बताया कि अब आप उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की टिकट 99 रुपए में बुक कर सकते हैं. दरअसल, कल यानी की 17 जनवरी 2025 को 'सिनेमा लवर डे' है. जिसमें आप ये फिल्म 99 रुपए में देख सकते हैं.
एसजीपीसी ने जताई आपत्ति
वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने एक्ट्रेस की फिल्म पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यदि फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो इससे सिख समुदाय में "आक्रोश और गुस्सा" फैलेगा और इसलिए राज्य में इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है.
VIDEO | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis watches the special screening of BJP MP and actor Kangana Ranaut's (@KanganaTeam) movie 'Emergency'. Here's what actor Kangana Ranaut said:
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
"Everyone knows how challenging the journey has been for me and my team, up to this point.… pic.twitter.com/VY2QICQTKn
मान को लिखा पत्र
एसजीपीसी ने पहले भी फिल्म का विरोध किया था. वहीं मान को लिखे पत्र में कहा गया- "हमारे संज्ञान में आया है कि भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को पंजाब के विभिन्न शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और टिकटें भी बुक होनी शुरू हो गई हैं."
फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर
बता दें कि एक्ट्रेस की ये फिल्म काफी लंबे टाइम तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही थीं. फिल्म में वह इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी खास किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- अनुष्का-विराट ही नहीं इन सेलेब्स का भी है अलीबाग में शानदार फार्म हाउस, जहां परिवार के साथ मनाने जाते है हॉलीडे