महाकुंभ में ये सिंगर्स अपने सुरों से बांधेंगे समां, 'शंकर' करेंगे शुभारंभ, तो इन दिग्गज गायकों की भी आवाज करेगी भक्तिमय

बस दो दिन और फिर महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो जाएगी. चारो ओर इसकी तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. महाकुंभ में भक्तों और संतों के अलावा बॉलीवुड सिंगर्स भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हो गए है.

बस दो दिन और फिर महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो जाएगी. चारो ओर इसकी तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. महाकुंभ में भक्तों और संतों के अलावा बॉलीवुड सिंगर्स भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हो गए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सिंगर्स

सिंगर्स

महाकुंभ 2025 बस दो दिनों में यानी की 13 जनवरी को शुरू होने वाला हैं. जहां पर भक्तों और संतों का आगमन हो चुका है और अब वहां पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए कई सिंगर्स भी तैयार है. हाल ही में कल्चरल मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को सिंगर्स की लिस्ट जारी की थी. जिसमें कई फेमस सिंगर्स के नाम शामिन है. इवेंट्स की शुरुआत शंकर महादेवन अपनी आवाज से करेंगे. 

शंकर महादेवन करेंगे शुरुआत

Advertisment

बता दें कि 13 जनवरी को शंकर महादेवन का पहला प्रोग्राम होगा. वहीं 17 जनवरी को महेश काले, 18 को पार्वती, 19 को सौनक चट्टेपाध्याय, 20 को श्री रामचंद्र, 21 को आदित्य सारस्वत, 22 को प्रतिभा सिंह बघेल,  23 को विक्रम घोष, 24 को अन्वेशा दत्त गुप्ता, 25 को रवि त्रिपाठी, 26 को साधना सरगम नजर आएंगे. 

मोहित चौहान करेंगे समापन

वहीं 27 को शान, 31 को रंजनी और गायत्री, 1 फरवरी को ईमान चक्रवर्ती, 5 को संजीव शंकर, तेजेंद्र नारायण मजूमदार, तन्मय बोस, 6 को उमाकांत गुंडीचा, 7 को योगेश गंधर्व आभा गंधर्व, कविता कृष्णमूर्ति , डॉ एल सुब्रमण्यम, 9 को सुरेश वाडेकर, 10 को हरिहरन प्रस्तुति देंगे. वहीं 23 को कैलाश खेर,  24 फरवरी को मोहित चौहान अपनी आवाज से गाने के इवेंट का समापन करेंगे. वहीं 27 फरवरी को महाकुंभ का समापन हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें-इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने आजादी के दिन की थी ऐसी हरकत, फैंस ने कहा-'पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही...'

ये भी पढ़ें-आधी रात को घर से बेघर हो गई थीं ये एक्ट्रेस, बोली- 'एक रात ऐसी आई जब...'

ये सितारे भी नजर आएंगे

सिंगर्स के अलावा फिल्मी सितारे भी नजर आने वाले हैं. जैसे महानायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनूप जलोटा, रेणुका सहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह और राखी सावंत जैसे कई सितारें नजर आएंगे. महाकुंभ का पहला शाही स्नान होने वाला है. 

ये भी पढ़ें-सामंथा रुथ प्रभु इस बीमारी में भी जिम में कर रही एक्सरसाइज, बोली- 'जोड़ों का दर्द अभी...'

ये भी पढ़ें- 250 करोड़ में बना राहा कपूर का बंगला, इस खास इंसान के नाम पर रखा घर का नाम

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Shankar Mahadevan Mahakumbh 2025 all singers list and date to perform in mahakumbh mahakumbh 2025 singers performance
Advertisment