250 करोड़ में बना राहा कपूर का बंगला, इस खास इंसान के नाम पर रखा घर का नाम

बॉलीवुड की स्टारकिड राहा कपूर इन दिनों हर किसी की फेवरेट बनी हुई है. वहीं हाल ही में राहा के नाम पर बना हुआ घर लगभग तैयार हो गया है. इस बंगले की कीमत सबसे ज्यादा होने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 राहा कपूर

राहा कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के लिए एक नया घर बनवाया है. इस घर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 250 करोड़ रुपए हैं. वहीं कपल जल्द ही इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं. वहीं इस बंगले को सबसे महंगा बताया जा रहा है. वहीं अभी तक शाहरुख खान के पास बॉलीवुड सितारों में सबसे महंगा घर है. हालांकि अब ये रिकॉर्ड जल्द ही राहा कपूर के नाम होने वाला है. 

Advertisment

दादी कृष्णा कपूर का नाम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस घर का नाम अपनी दादी कृष्णा कपूर के नाम पर रखा है. इस घर की कीमत की बात करें को इसकी कीमत शाहरुख खान के 'मन्नत' और अमिताभ बच्चन के 'जलसा' से भी ज्यादा होने वाली है. वहीं अब इस घर को देखने के लिए कपूर परिवार धीरे-धीरे जा रहा है. जिसकी फोटो और वीडियो वायरल हो रही है. 

राहा के देंगे घर 

वहीं अब एक और वीडियो सामने आई है. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राहा और नीतू घर को देखने के लिए पहुंचे थे. वीडियो में आलिया की मां सोनी राजदान भी नजर आई थी. इस घर को कपल अपनी बेटी राहा को गिफ्ट के तौर पर दे रहा है.

घर का रंग  

घर के बाहरी हिस्से की बात करें तो वह ग्रे और ऑफ व्हाइट रंग का नजर आ रहा है. जो बड़ी खिड़कियों और बालकनियों से भरा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक कपल जल्द ही इस घर में शिफ्ट हो सकता है. 

कपल का वर्कफ्रंट

कपल फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आएंगे. तीनों का जबरदस्त सीन देखने को मिलेगा. वहीं रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण: भाग 1 पर भी काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने आजादी के दिन की थी ऐसी हरकत, फैंस ने कहा-'पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही...'

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने खुद को बताया रोमांटिंक, बोले- 'मेरी दोनों पत्नियों से पूछ लो'

 

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor raha kapoor villa Entertainment News in Hindi Ranbir Kapoor Raha Kapoor
      
Advertisment