हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं. जो कि किसी ना किसी विवादों में रही है. उन्होंने एक फिल्म में ऐसा रोल किया था. जिसकी लोगों ने काफी ज्यादा सराहना की थी. हालांकि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में थी. उनकी इंस्टाग्राम की फोटो की वजह से एक टाइम पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. एक्ट्रेस आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दंगल गर्ल फातिमा सना शेख की.
लोगों ने भेजे नफरत वाले मैसेज
एक्ट्रेस ने साल 2019 में इंस्टाग्राम पर फोटो लगाई थी. जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा ट्रोल हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने उन्हें नफरत भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए थे. दरअसल, एक्ट्रेस की 15 अगस्त को इंस्टा फोटो ब्लैक दिखने लगी थी.
पाकिस्तान को सपोर्ट
जिसके बाद लोगों ने उन्हें कहा कि वो पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हैं. हालांकि, लोगों के इस मैसेज का एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी डीपी ब्लैक नहीं लगाई है, बल्कि नेटवर्क की वजह से ऐसा दिखाई दे रहा है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे बारे में किसी ने एक फेक ट्वीट कर दिया है.
ब्लैक डीपी
जिसमें ये कहा जा रहा है कि मैंने 15 अगस्त के मौके पर अपनी डीपी ब्लैक कर ली है. मुझे नहीं पता कि ये किस वजह से हुआ है. इसके लिए लोग मुझे सुबह से ही काफी नफरत भरे मैसेज भेज रहे हैं. प्लीज इस तरह की फेक पोस्ट का शिकार न बनें और सच जानने की कोशिश करें.
वर्कफ्रंट
फातिमा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने ‘दंगल’ से डेब्यू किया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने खुद को बताया रोमांटिंक, बोले- 'मेरी दोनों पत्नियों से पूछ लो'