आमिर खान ने खुद को बताया रोमांटिंक, बोले- 'मेरी दोनों पत्नियों से पूछ लो'

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसको लेकर आमिर खान काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के दौरान आमिर खान भी नजर आए थे.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसको लेकर आमिर खान काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के दौरान आमिर खान भी नजर आए थे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आमिर खान

आमिर खान

आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने प्यार को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने कहा कि वह बहुत रोमांटिक आदमी हैं. जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज हो गया है. जिसमें आमिर खान ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वह काफी रोमांटिक है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि चाहे तो उनकी दोनों पत्नियों से पूछ लो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह प्यार में कई गलतियां भी कर चुके हैं. 

Advertisment

मैं बहुत रोमांटिक हूं

आमिर ने कहा-  'मैं बहुत रोमांटिक आदमी हूं मां कसम. बहुत फनी लगता है सुनने में लेकिन मेरी दोनों एक्स बीवियों से पूछ लो. यही वजह है कि मेरी सारी फेवरेट फिल्में रोमांटिक हैं. मैं रोमांटिक फिल्मों में खो जाता हूं. मुझे सच्चे प्यार पर विश्वास रहता है. जैसे हम लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं, हमारी प्यार को लेकर समझ और बढ़ रही है. आप समझते हैं जिंदगी को, लोगों को, अपने आप को.'

किसी सोलमेट को ढूंढना

इसके आगे उन्होंने कहा- 'जैसे मैं ग्रो कर रहा हूं, मुझे एहसास हुआ है कि मेरी क्या-क्या खामिया हैं, गलतियां रही हैं और मैंने सुधरने की कोशिश की है. आज मेरे लिए प्यार का मतलब है ऐसे किसी सोलमेट को ढूंढना जिसके साथ आप कम्फर्टेबल है और आपको लगता है कि मैं अपनी मंजिल तक पहुंच गया हूं. जब मैं ऐसे इंसान को पा लूंगा अपने आप मैं कनेक्ट कर पाऊंगा.'

आमिर खान की एक्स पत्नियां

आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी से की थी. दोनों के एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी आइरा खान है. आमिर खान और रीना दत्ता का साल 2002 में तलाक हो गया था. आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी. इस कपल का सरोगेसी से एक बेटा आजाद है. आमिर खान और किरण राव का साल 2021 में तलाक हो गया था. 

लव टिप्स

आमिर ने कुछ लव टिप्स भी दी हैं यंगस्टर्स को कि कैसे रेड फ्लैग्स को इग्नोर करें. उन्होंने कहा, 'जब आप सोचते हैं कि आप किसी इंसान के साथ होंगे और वो बदल जाएंगे तो वो चेंज नहीं होता क्योंकि हम खुद नहीं बदलते हैं. जब आपको रेड फ्लैग्स दिखते हैं वो ग्रीन बड़ी मुश्किल से होते हैं. पहले ही सोच लेना चाहिए. एक सेंसिटिविटी आपके पार्टनर में होनी चाहिए. यह चीज काफी जरूरी है केयरिंग, लव.'

ये भी पढ़ें- बिहार नहीं बल्कि इस जगह की रहने वाली हैं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi Aamir Khan Reena Dutta latest news in Hindi aamir khan and kiran rao divorce Aamir Khan-Reena Dutta
      
Advertisment