/newsnation/media/media_files/2025/01/11/sp9Y4T4wu1u2xZUsK5dp.jpg)
सामंथा रुथ प्रभु
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु काफी टाइम से बीमार हैं, लेकिन वो फिर भी अपनी सेहत का काफी ज्यादा ध्यान रख रही हैं और अपने जिम सेशन को जारी रखे हुए है. सामंथा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो जिम करते हुए नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो के साथ काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा- 'चिकनगुनिया से उबरना बहुत मजेदार है. जोड़ों का दर्द और बाकी सब.'
सेट पर चोट लगी थी
सामंथा ने बताया कि 'उन्हें सेट पर चोट लगी थी. जिसके बाद वह नाम भूल गई थी. मैं पूरी तरह से खाली हो गई थी. वह काफी अजीब था. अब जब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो कोई भी मुझे अस्पतला नहीं ले गया. इतना ही नहीं बल्कि किसी ने मुझसे पूछा भी नहीं है.'
बीमारी में लोगों के बीच जाने के लिए मजबूर
साल 2022 में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून मायोसिटिस था. इसके बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा- मुझे अपनी बीमारी के बारे में लोगों के बीच जाने के लिए मजबूर किया गया. जिस टाइम मेरी फिल्में रिलीज होने वाली थीं. तब मैं काफी ज्यादा बीमार थी.
फिल्म खत्म हो जाती
उन्होंने बताया कि मेकर्स को इसे प्रमोट करने के लिए मेरी जरूरत थी. वरना यह फिल्म खत्म हो जाती. मैं एक इंटरव्यू करने के लिए तैयार हो गई थी. मैं वैसी नहीं दिखती थी. मैं काफी ज्यादा दवाई खाती थी. अगर कोई ऑप्शन होता तो मैं बाहर आकर इसकी घोषणा नहीं करती.
"Recovering from Chikungunya is so fun 😌 😌 😌 The joint pains and ALL"
— Samcults (@Samcults) January 10, 2025
~Queen @Samanthaprabhu2 💛#SamanthaRuthPrabhu𓃵#Samantha#SamanthaRuthPrabhu#CitadelHoneyBunny#RaktBramhand#MaaIntiBangarampic.twitter.com/m94S1yMV8R
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'सिटाडेल: हनी बनी' में वह एजेंट के रोल में नजर आई थी. यह सीता आर मेनन की लिखी और राज एंड डीके के डायरेक्शन में बनी है. यह फिल्म पिछले साल 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर हुआ था.
ये भी पढ़ें- 250 करोड़ में बना राहा कपूर का बंगला, इस खास इंसान के नाम पर रखा घर का नाम
ये भी पढ़ें-इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने आजादी के दिन की थी ऐसी हरकत, फैंस ने कहा-'पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही...'