Advertisment

आधी रात को घर से बेघर हो गई थीं ये एक्ट्रेस, बोली- 'एक रात ऐसी आई जब...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो आधी रात को बेघर हो गई थी और उस टाइम उनकी गोद में उनकी छोटी सी बेटी थी और उन्हें धक्के देकर निकाल दिया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नीना गुप्ता

नीना गुप्ता

Advertisment

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और वेब सीरिज में बेहतरीन काम किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें आधी रात को उनकी छोटी सी बच्ची के साथ घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी आंटी ने उन्हें आधी रात को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं नीना गुप्ता की.

आंटी ने निकाला बाहर

एक्ट्रेस ने बताया कि साल 1980 में वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गई थी. जिसके बाद वो कुछ टाइम तो शेयरिंग अपार्टमेंट में रहीं और उसके बाद उन्होंने अपना फ्लैट खरीद लिया था. इसके आगे उन्होंने बताया कि वह एक के बाद एक फ्लैट बदलती रही.  उन्होंने बताया कि जब वह अपना पुराना अपार्टमेंट बेच रही थी और नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने में टाइम था, तो वह कुछ टाइम अपनी एक आंटी के साथ रहने गई थीं, लेकिन कुछ टाइम बाद उन्होंने मुझे देर रात को अपने घर से निकाल दिया था. 

मसाबा रहती थी गोद में 

"मैंने 3 बीएचके फ्लैट बुक किया था. मैं पहले ही अपना घर बेच चुकी थी और दूसरा खरीद भी चुकी थी. लेकिन वहां काम चल रहा था. मैं कुछ टाइम के लिए अपनी आंटी के साथ रहने लगी." "मैं काम करती थी तो मसाबा मेरी गोद में थी, उसको आंटी देख लिया करती थीं. पर एक दिन अचानक चीजें बदल गई. उन्होंने मुझे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया."

गंदे घर में रही

"मेरे पास पैसे भी नहीं थे, बच्चे को लेकर मैं कहां जाती. फिर मेरे अंकल के मन में पता नहीं क्या आया. उनका दिल बदल गया. उन्होंने मुझे जुहू में रहने के लिए जगह दी." "घर इतना गंदा था कि पहले मैंने वहां सफाई की जबकि मेरे पास बच्चा था. वहां रही. पर फिर कुछ समय के बाद वहां से भी उन्होंने मुझे निकलने के लिए कह दिया."

बिल्डिर ने दिए पैसे वापस

 इसके बाद नीना अपने बिल्डिर के पास गईं और उन्हें पूरी स्थिति बताई. उन्होंने बिल्डर से पैसे वापस करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वो किसी ऐसी बिल्डिंग खरीदना चाहेंगी जहां वो तुरंत शिफ्ट हो सकें. नीना ने कहा कि उन्होंने मेरे एक भी पैसे काटे बिना, मुझे पूरा अमाउंट वापस कर दिया था.

ये भी पढ़ें- IPL के दौरान जब अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे थे शाहरुख खान, बॉडीगार्ड बोला- 'धक्के मारकर दरगाह ले गए...'

neena gupta aunty thorwn her out of the house latest entertainment news Entertainment News in Hindi Neena Gupta neena gupta daughter
Advertisment
Advertisment
Advertisment