बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जहां भी जाते हैं उनके फैन वहां उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक्टर IPL के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह गए थे. जिसके बाद वहां ऐसी भीड़ जमा हो गई कि संभालनी मुश्किल हो गई. जिसका खुलासा हाल ही में उनके युसूफ इब्राहिम ने किया है. जो कि उस टाइम उनकी सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रहे थे. युसूफ का कहना है कि जब शाहरुख वहां पहुंचे तो उस दौरान वहां बहुत सारे लोग खड़े थे.
गलत टाइम
युसूफ इब्राहिम ने बताया- ''आईपीएल के वक्त शाहरुख सर अजमेर जाना चाहते थे. हमलोग वहां गए, लेकिन हमने जो दिन चुना था वो गलत चुन लिया था. शुक्रवार का दिन था और समय भी सही नहीं था. 12:30 बजे थे. एकदम पीक टाइम था नमाज का. शुक्रवार को अगर आप वहां जाते हैं तो 10-15 हजार लोग वहां होते हैं.''
लोगों ने दिया धक्का
इसके आगे उन्होंने बताया- “जब हमलोग वहां गए तो पूरे अमजेर शहर को पता था कि शाहरुख खान दरगाह पर आ रहे हैं. वहां पर बहुत सारे लोग थे, जो वहां खड़े थे. लोग हमको धक्का मारकर दरगाह ले गए और धक्का मारकर अपने आप गाड़ी में लाकर बैठा दिया. वो मुश्किल अनुभव था. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया था. लोगों के अंदर काफी दीवानगी थी. वो मेरे लिए जिंदगी भर का एक्सपीरियंस है.”
शांत रहे एक्टर
हालांकि इस बीच शाहरुख खान काफी ज्यादा शांत रहते हैं क्योंकि उन्हें ये बात पता हैं कि इसमें ना तो स्टाफ और ना ही फैंस की गलती होती है. शाहरुख इस बात को समझते हैं कि ये उनके फैन्स का उत्साह है.
एक्टर ने की तारीफ
वहीं जब उनसे युसूफ पूछा गया कि शाहरुख खान के साथ उनकी कोई स्वीट मेमोरी है, या फिर कुछ ऐसा जो शाहरुख ने उनके बारे में कभी कहा हो. इस पर युसूफ ने कहा, “जब वो मेरी मां और पापा से मिले थे तो उन्होंने मेरे बारे में कहा था कि ये काफी मेहनती बच्चा है और मेरी काफी चिंता करता है. उन्होंने जो भी कहा वो मेरे लिए काफी मायने रखता है. मेरी मां और पापा इमोशनल हो गए थे. शाहरुख खान अगर उनके बेटे की तारीफ कर रहा है, ये मजाक नहीं है.”
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के नए गाने ने मचाया धमाल, देवरानी-जेठानी की जोड़ी ने बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कन