/newsnation/media/media_files/2025/01/10/29Cu9aALmlS9Px2yHo8a.jpg)
सपना चौधरी-राखी लोहचब
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना रखी है. लोग सपना के गाने की राह देखते है. सपना का गाना आते ही लोग पागल हो जाते है. वहीं सपना के ये नए गाने को अभी रिलीज हुए सिर्फ 3 घंटे हुए है कि लोगों ने अपना प्यार बरसाना शुरु कर दिया है. सपना के साथ इस गाने में हरियाणा की जान राखी लोहचब नजर आ रही है. दोनों की कमेस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फैंस काफी टाइम से उनके इस गाने का इंतजार कर रहे थे.
कौन हैं राखी लोहचब
जो लोग राखी लोहचब के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है. वह हरियाणवियों को कूल बनाने का काम करती हैं. उनकी वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं अब वह सपना के साथ इस वीडियो में नजर आ रही है. जिसमें उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.
देवरानी जेठानी का प्यार
इस गाने का नाम देवरानी जेठानी है. जिसमें सपना जेठानी बनी होती है. वहीं रेखा की बात करें तो रेखा इसमें देवरानी बनी हुई है. जहां दोनों का प्यार, मीठी तकरार देखने को मिल रही है. इस गाने में दोनों ने ही कुर्ता और सलवार पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने हरियाणवी ज्वैलरी और चुनरी ले रखी है. जो कि उनके लुक पर चार चांद लगा रही है. दोनों ही काफी ज्यादा सुंदर लग रही है.
गाने पर अब तक 10 व्यूज हो गए है
गाने के व्यूज की बात करें तो वो लगातार बढ़ते जा रहे है. गाने को पोस्ट हुए अभी सिर्फ 3 घंटे ही हुए है और गाने की व्यूज 10 K हो गए है. फैंस भरपूर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा- राखी और सपना की जोड़ी काफी मस्त है. एक ने लिखा- मैं हमेशा से ही दोनों को साथ देखना चाहता था.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सेली को परेशान करेगा चंदू, रेणुका को सुनाएगी सेली
ये भी पढ़ें- काम के बदले रखी थी गंदी शर्त, एक्ट्रेस ने खुद को बना लिया Lesbian