हाल ही में टीवी इंडस्ट्री ने एक ऐसा चौकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ इंडस्ट्री में कैसा बर्ताव हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें बुलाया और फिर ऐसी-ऐसी डिमांड की जिसे सुनकर एक्ट्रेस के पैरो तले जमीन खिसक गई. एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती शेयर की है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस फेम और टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी की. जिन्होंने अपना दुख शेयर किया है.
कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा
एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में पहले उनके साथ काफी बार ऐसा हुआ जहां उन्हें काम के बहाने से बुलाया गया और उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया. जिसके बाद उन्होंने झूठ बोला और जैसे तैसे उस जगह से भाग निकली. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रीट किया गया. उन्होंने बताया कि शुरुआत में तो मैं सबको कहती थी कि मैं लॉयर हूं और आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते हो. जिसके बाद लोग भिड़ने से पहले सोचते थे.
मैं टॉम्ब बॉय टाइप थी
लेकिन कई बार ऐसे लोग होते हैं. जो कि काफी लीचड़ होते हैं. फिर मैंने उन लोगों को ब्रो वाइब देनी शुरू कर दी थी. आज के टाइम में रिस्पेक्ट का मतलब ही काफी ज्यादा अलग हो गया है. मैं रियल लाइफ में काफी टॉम्ब बॉय टाइप हूं.
मैं लेस्बियन हूं
इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार उन्होंने कॉस्टिंग काउच से निपटने के लिए कई झूठ बोले. जैसे कि मैं लेस्बियन हूं. जब मैं साउथ में काम कर रही थी तो मैंने ऐसा कहा था . जिसके बारे में मेरी मां को भी नहीं पता था. यह अफवाह तेजी से फैल गई और लोगों को इस बात पर यकीन हो गया.
मैं कमेटेड थी
पहले मैंने भाषा को लेकर कई चैलेंजेज फेस किए. मैं शूटिंग पर ध्यान देना चाहती थी. मैं वहां किसी भी लड़के को एंटरटेन नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं कमेटेड थी. ओपन नहीं थी. ऐसे में मैं क्या ही करती. इसलिए मुझे खुद को लेकर ये बात फैलानी पड़ी कि हां मैं लेस्बियन हूं. ये सुनकर हर कोई पीछे हट गया.
ये भी पढ़ें- करण जौहर के साथ फिल्म करना चाहती हैं कंगना रनौत, बोली- 'सास-बहू चुगलबाजी नहीं बल्कि...'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम दरांग के कपड़ो को लेकर रजत दलाल ने कहीं ये बड़ी बात, बोला- 'तुम्हारे कपड़े ऐसे हैं, जिससे...'