Bigg Boss 18: चुम दरांग के कपड़ो को लेकर रजत दलाल ने कहीं ये बड़ी बात, बोला- 'तुम्हारे कपड़े ऐसे हैं, जिससे...'

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों काफी दिलचस्प चल रहा है. शो में ‘टिकट टू फिनाले’का ऐलान किया था. वहीं शो में रजत दलाल ने विवियन डीसेना को विनर घोषित किया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

'बिग बॉस 18' में हाल ही में एक टास्क रखा था. जिसमें टास्क खत्म होने के बाद रजत ने चुम के कपड़ों पर तंज कसा है. शो में 'टिकट टू फिनाले’का ऐलान किया था. शो में रजत ने विवियन को विनर घोषित किया था. हालांकि इस फैसले का करणवीर मेहरा, चुम दरांग और उसके दोस्तों ने इस चीज का विरोध किया था. जिसके बाद रजत दलाल और अविनाश ने आपस में बात की. वहीं अविनाश ने चुम पर 'वुमन कार्ड' खेलने का आरोप लगाया. जिसके बाद रजत ने चुम उनके कपड़ो पर निशाना साधा. 

Advertisment

विनर कौन है

चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच एक टास्क हुआ था. जिसमें दोनों ने अपनी ताकत लगानी थी. इसमें चुम ने विवियन को पूरी टक्कर दी थी. वहीं इसमें रजत ने विवियन और उनकी टीम का साथ दिया. वहीं जब रजत से पूछा कि विनर कौन है, तो उसके विवियन का नाम ले लिया. 

कपड़ो के बारे में कहीं ये बात

वहीं जब रजत इस बात का विरोध करने लगा था. जिसके बाद उन्होंने अविनाश के सामने बात करते हुए कहा, ”अगर तुम नीचे लेटे पड़े हो और जानबूझकर लेटे पड़े हो. तो तुमने अपनी खुद की मर्जी से ये किया था और कपड़े अगर तुम्हारे ऐसे हैं, जिससे तुम्हारी स्किन घसीट सकती हैं, तो इसके लिए आप दूसरों को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हो. ये एक खेल है और खेल खेल होता है.”

ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan Net Worth: ना सलमान खान, ना ही रणबीर कपूर, बल्कि ये एक्टर हैं सबसे अमीर स्टार

टिकट टू फिनाले

वहीं विवियन को रजत, अविनाश और ईशा ने हाथ मिलाकर विवियन को  ‘टिकट टू फिनाले’ का विनर तो बनाया. लेकिन विवियन ने फिनाले का टिकट लेने से इनकार कर दिया. अब हो सकता है कि ये टिकट चुम दरांग को दे सकते हैं, लेकिन चुम ने भी टिकट लेने से मना कर दिया है. 

ये भी पढ़ें-  कुमार सानू की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा, एक्ट्रेस को वापस बुलाने के लिए बोले थे- 'तेरे बच्चों को नाम दूंगा...'

ये भी पढ़ें- 'कब तक बीवी को घूरेंगे?', L&T चेयरमैन पर दीपिका पादुकोण का फूटा गुस्सा

Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Entertainment News in Hindi Chum Darang Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar rajat dalal Bigg Boss 18 Grand Finale latest news in Hindi Bigg Boss 18 House मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment