/newsnation/media/media_files/2025/01/10/zLXkTR1n3Hw9lTayj4ei.jpg)
Bigg Boss 18
'बिग बॉस 18' में हाल ही में एक टास्क रखा था. जिसमें टास्क खत्म होने के बाद रजत ने चुम के कपड़ों पर तंज कसा है. शो में 'टिकट टू फिनाले’का ऐलान किया था. शो में रजत ने विवियन को विनर घोषित किया था. हालांकि इस फैसले का करणवीर मेहरा, चुम दरांग और उसके दोस्तों ने इस चीज का विरोध किया था. जिसके बाद रजत दलाल और अविनाश ने आपस में बात की. वहीं अविनाश ने चुम पर 'वुमन कार्ड' खेलने का आरोप लगाया. जिसके बाद रजत ने चुम उनके कपड़ो पर निशाना साधा.
विनर कौन है
चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच एक टास्क हुआ था. जिसमें दोनों ने अपनी ताकत लगानी थी. इसमें चुम ने विवियन को पूरी टक्कर दी थी. वहीं इसमें रजत ने विवियन और उनकी टीम का साथ दिया. वहीं जब रजत से पूछा कि विनर कौन है, तो उसके विवियन का नाम ले लिया.
कपड़ो के बारे में कहीं ये बात
वहीं जब रजत इस बात का विरोध करने लगा था. जिसके बाद उन्होंने अविनाश के सामने बात करते हुए कहा, ”अगर तुम नीचे लेटे पड़े हो और जानबूझकर लेटे पड़े हो. तो तुमने अपनी खुद की मर्जी से ये किया था और कपड़े अगर तुम्हारे ऐसे हैं, जिससे तुम्हारी स्किन घसीट सकती हैं, तो इसके लिए आप दूसरों को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हो. ये एक खेल है और खेल खेल होता है.”
ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan Net Worth: ना सलमान खान, ना ही रणबीर कपूर, बल्कि ये एक्टर हैं सबसे अमीर स्टार
Apne huye Vivian se naaraz, kya finale week dega inki dosti ko naya anjaam? 🤔
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 9, 2025
Dekhiye #BiggBoss18, aaj se Mon-Fri raat 10:30 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18#BiggBoss#BB18@Avinash_galaxy@chumdarang@VivianDsena01@EishaSingh24pic.twitter.com/8Duf18rruL
टिकट टू फिनाले
वहीं विवियन को रजत, अविनाश और ईशा ने हाथ मिलाकर विवियन को ‘टिकट टू फिनाले’ का विनर तो बनाया. लेकिन विवियन ने फिनाले का टिकट लेने से इनकार कर दिया. अब हो सकता है कि ये टिकट चुम दरांग को दे सकते हैं, लेकिन चुम ने भी टिकट लेने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें-'कब तक बीवी को घूरेंगे?', L&T चेयरमैन पर दीपिका पादुकोण का फूटा गुस्सा