'तेरे बच्चों को नाम दूंगा', कुमार सानू ने एक्स गर्लफ्रेंड को वापस बुलाने के लिए कही थी ये बात

बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू अपनी आवाज के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते है. हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके बारे में कई चीजें बताई.

बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू अपनी आवाज के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते है. हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके बारे में कई चीजें बताई.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कुमार सानू

कुमार सानू

कुमार सानू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. सिंगर अपने अफेयर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने कुमार सानू और अपने रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी पहली शादी टूटी और कैसे वो साथ में आए. हालांकि उनका ये रिश्ता ज्यादा टाइम तक चला नहीं. 

Advertisment

खुद खिलाते थे खाना

सिंगर कुमार सानू का अफेयर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के साथ था. हालांकि वो उस टाइम शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. एक्ट्रेस कुनिका सदानंद टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि स्टेज पर उनका अलग ही जलवा था और जब घर में रहते थे तो खाना बनाते थे और अपने हाथ से खिलाते थे. उस टाइम उनकी शादी हो चुकी थी और उनकी पहली पत्नी रीता थी. सिंगर का उनका पत्नी के साथ काफी बुरा रिश्ता था. 

पति की तरह मानती थी

सिंगर एक बार खिड़की से कूदने के लिए जा रहे थे. जिसके बाद उन्होंने उन्हें संभाला और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. जिसके बाद उनका रिश्ता परवान चढ़ने लगा. एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोनों एक साथ करीब 5 साल तक थे, उन्होंने कहा, ''मैं उनके लिए पत्नी की तरह थी, मैं उन्हें अपने पति की तरह मानती थी."

सिंदूर दिख रहा है

हालांकि कुमार सानू से उनका ये रिश्ता 5 साल बाद टूट गया. इसके बाद कुनिका ने फिर शादी कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को बुलाया था. ये बात कुनिका ने जब अपने हसबैंड को बताया तो उन्होंने कहा- ओक बेबी जाओ, लेकिन ये आखिरी बार होगा. एक्ट्रेस ने बताया- 'मैं उनके बंगले पर गई. मैं अंदर नहीं जाऊंगी. गार्डन में ही बैठे और उन्होंने कहा- तू वापस आ जा. मैंने कहा- मेरी शादी हो गई है, सिंदूर दिख रहा है?'

मैं तेरे बच्चे को नाम दूंगा

कुनिका ने बताया कि मैंने उनसे कहा- ये जो माथे पर है. इसका कोई मायने है, उन्होंने कहा- मैं तेरे बच्चे को नाम दूंगा. मैंने कहा- मेरे बच्चे का बाप है. उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी ने हॉकी स्टिक से उनकी गाड़ी तोड़ दी थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो उनके घर के बाहर आकर चिल्लाती भी थीं. सिंगर ने बाद में  सलोनी भट्टाचार्य के साथ शादी कर ली, दोनों की दो बेटियां भी हैं. 

ये भी पढ़ें- 'कब तक बीवी को घूरेंगे?', L&T चेयरमैन पर दीपिका पादुकोण का फूटा गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi kumar sanu मनोरंजन न्यूज़ kunickaa sadanand kunickaa sadanand kumar sanu affair kumar sanu extramarital affair who is kunickaa sadanand kumar sanu ex wife
      
Advertisment