'कब तक बीवी को घूरेंगे?', L&T चेयरमैन पर दीपिका पादुकोण का फूटा गुस्सा

हाल ही में L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों की वर्क टाइमिंग को लेकर एक बयान दिया है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए.

हाल ही में L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों की वर्क टाइमिंग को लेकर एक बयान दिया है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
L&T चेयरमैन-दीपिका पादुकोण

L&T; चेयरमैन-दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए L&T कंपनी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल, चेयरमैन ने कर्मचारियों को रविवार के दिन भी काम करना चाहिए. जिसके बाद काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी क्रिएट हो गई है. 

Advertisment

एक्ट्रेस का गुस्सा

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा-  “एक ऐसा आदमी, जो इतने बड़े पद पर बैठा है, उसका इस तरह का बयान देना काफी हैरान करने वाला है.” दीपिका ने अपने इस पोस्ट में एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया है, जो कि #metalhealthmatters है. 

कब तक बीवी को घूरेंगे

उनसे पूछा गया था कि वो कर्मचारियों से शनिवार को भी काम क्यों करवाते हैं, जबकि उनकी कंपनी अरबों की है. चेयरमैन ने कहा था कि कर्मचारियों को 90 घंटे काम करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि- 'अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे खुशी होती क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं. लोगों को रविवार को ऑफिस जाना चाहिए. घर पर रहकर क्या करेंगे और कब तक बीवी को घूरेंगे?'

ये भी पढ़ें - ऋतिक रोशन को क्यों कहा जाता है बॉलीवुड का 'ग्रीक गॉड', इन तस्वीरों से मिल जाएगा जवाब

ये भी पढ़ें- ईसाई एक्टर करता था 'महाकाल' की पूजा, अब धर्म बदलकर पढ़ता है नमाज

चीन की तारीफ

एसएन के इस बयान की काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है. उन्होंने कहा- एलएंडटी चेयरमैन ने ये भी कहा था कि चीन ऐसे ही तरीकों से अमेरिका से आगे निकल सकता है. उन्होंने कहा था - ''चीनी लोग हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी हफ्ते में केवल 50 घंटे काम करते हैं."

ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan Net Worth: ना सलमान खान, ना ही रणबीर कपूर, बल्कि ये एक्टर हैं सबसे अमीर स्टार

ये भी पढ़ें -  कई लड़कों के साथ संबंध बना चुकी हैं ये एक्ट्रेस, बिन ब्याहे बनी मां

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ L And T SN Subrahmanyan SN Subrahmanyan statement l and t chairman
      
Advertisment