नैशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आज 10 जनवरी को एक्ट्रेस अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है. वहीं उनकी एक फिल्म तो सुपरहिट रही थी. उनकी यह फिल्म हाल ही में दोबारा थिएटर में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहती है. आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है वो 9 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार रह चुकी हैं. आइए आपको एक्ट्रेस के बारे में बताते है.
नैशनल अवॉर्ड से गया नवाजा
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की अदिती यानी की कल्कि कोचलिन की. एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन मना रही है. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2009 में 'देव डी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा उन्हें 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए नैशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
9 साल की उम्र में बनाए सबंध
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कम लोग जानते हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि- 'जब एक्ट्रेस 9 साल की थी तो उन्होंने एक व्यक्ति को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत दी थी. ये मेरी गलती थी. तब मुझे इस चीज के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी. मुझे बस इस बात का डर था कि गलती से भी मेरी मां को इस बारे में पता ना चले. मैंने सालों तक उनसे ये बात छिपा कर रखी.'
कई लड़को के साथ बनाए संबंध
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया था कि वह ब्रेकअप के लिए एक तकनीक यूज करती थी, वह किसी के साथ भी संबंध बना लेती थी और फिर उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड को बता देती थी. जिसके बाद वह उन्हें छोड़ देता था.
बिन ब्याहे बनी मां
एक्ट्रेस ने 2019 में अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज दी थी. एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में थीं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था. बता दें कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी गाय हर्शबर्ग के साथ हुई थी. वहीं उनकी पहली शादी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से हुई थी. हालांकि किसी वजह से दोनों का तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें - ऋतिक रोशन को क्यों कहा जाता है बॉलीवुड का 'ग्रीक गॉड', इन तस्वीरों से मिल जाएगा जवाब