ऋतिक रोशन को क्यों कहा जाता है बॉलीवुड का 'ग्रीक गॉड', इन तस्वीरों से मिल जाएगा जवाब

Hrithik Roshan Greek God: ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार हैं और उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे की वजह क्या है, तो चलिए बताते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hrithik Roshan

Hrithik Roshan Greek God

Hrithik Roshan Greek God: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 51वां बर्थडे (Hrithik Roshan Birthday) मनाएंगे. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कहो ना प्यार है से की थी' जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था, इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. ऋतिक की एक्टिंग के तो फैंस दीवाने थे हैं, लेकिम एक्टर के लुक और स्टाइल देख लोग आज भी क्रेजी हो जाते हैं. ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार हैं और उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे की वजह क्या है, तो चलिए बताते हैं.

Advertisment

ऋतिक को क्यों कहा जाता है ग्रीक गॉड?

Hrithik Roshan2

ऋतिक रोशन का लुक फैंस को कई हॉलीवुड स्टार की याद दिलाता है. ऐसे में उन्हें लोग ग्रीक गॉड (Hrithik Roshan Greek God) कहते हैं. इसकी पीछे की वजह उनका लुक है. एक्टर की आंखे ग्रीक गॉड से मिलती है. साथ ही उनकी फिटनेस भी कमाल की है. उनकी बॉडी फिजिक्स, एब्स, चेहरे के फीचरस उनका हर एक अंदाज उन्हें आम भारतीय से काफी अलग बनाता है. एक्टर की हर एक फोटो इस बात की सबूत है कि उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें- ईसाई एक्टर करता था 'महाकाल' की पूजा, अब धर्म बदलकर पढ़ता है नमाज

Hrithik Roshan1

मिल चुका है मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब

बता दें, ऋतिक रोशन को कई बार दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब भी मिल चुका है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक्टर के कई फैंस हैं, वहीं स्टार्स भी एक्टर का स्टाइल कॉपी करते हैं. 51 साल की उम्र में भी ऋतिक 30 साल के हैंडसम हंक लगते हैं. एक्टर को देख उनकी उम्र को अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. वहीं, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म फाइटर में देखा गया था. वहीं अब ऋतिक जल्द ही वॉर 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें- कुंभ नगरी में है अमिताभ बच्चन का पुश्तैनी बंगला, दिलचस्प है इसके नाम के पीछे की कहानी

Bollywood News in Hindi hrithik roshan photos latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Hrithik Roshan Birthday Hrithik Roshan Hrithik Roshan Greek God
      
Advertisment