Mahakal Bhakt Actor Become Muslim: टीवी में कई ऐसे एक्टर्स आए जिन्होंने अने चार्म और एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. ऐसा ही एक एक्टर ने 14 साल पहले सुपरनैचुरल शो से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस शो का नाम था 'प्यार की ये एक कहानी', जिसमें एक्टर ने वैंपायर का रोल निभाया था और अपनी चार्मिंग लुक्स और इंटेंस एक्टिंग से कहर ढा दिया है. ये एक्टर आज के समय में दिन में 5 बार नमाज पढ़ता है. लेकिन एक समय ऐसा था जब ये एक्टर महाकाल का बड़ा भक्त हुआ करता था और खूब पूजा पाठ करता है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर?
कौन हैं ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, एक्टर विवयन डीसेना (Vivian Dsena) की जिन्होंने कई हिट टीवी शोज में का किया है. वहीं इन दिनों एक्टर रियालिटी शो बिग बॉ 18 (Bigg Boss 18) में नजर आ रहे. इस हफ्ते घर में काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) एंट्री हुई थी और एक्ट्रेस ने विवियन डीसेना के खेल के बारे में बातचीत की. एक्ट्रेस ने कहा कि विवयन बदल चुके हैं, पहले जैसे नहीं रहे. काम्या ने विवयन के गेम को लेकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं, शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने विवयन को लेकर कई बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस ने कहा कि विवयन बहुत ही आध्यात्मिक व्यक्ति रहे हैं, वह हमेशा से ही बहुत पूजा-पाठ किया करते थे.
'महाकाल' के भक्त थे विवियन
काम्या पंजाबी ने आगे कहा- 'विवियन महाकाल को बहुत मानते थे. चलो इंसान बदलता है, कोई बात नहीं, मैं भी हर धर्म को मानती हूं, मैंने खुद ने एक दो रोजे रखे हैं और इसलिए हम वैसे ही रहे हैं हमेशा से' बता दें, विवियन डीसेना और काम्या पंजाबी ने टीवी शो 'शक्ति:अस्तित्व के एहसास की' में एक साथ काम किया है. इसमें दोनों ने मां और बेटे का किरदार निभाया था. वहीं विवियन के धर्म की बाद करें तो एक्टर क्रिश्चियन धर्म से थे. लेकिन फिर साल 2019 में एक्टर ने धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर लिया था. वहीं अब एक्टर पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं और पूरी तरह से इस्लाम धर्म को फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें- कुंभ से जुडे़ ये डायलॉग्स हैं काफी फेमस, एक तो छाया रहता है हर किसी कि जुबां पर...