/newsnation/media/media_files/2025/01/09/2w6LNzVn53VLYzZ6Ovk4.jpg)
Bollywood Dialogue in Kumb Mela
Bollywood Dialogue in Kumb Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले की शुरुआत होने जा रही है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. कुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश ने लाखों करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं, यहां साधु-संत की भीड़ भी काफी देखने को मिलती हैं. अक्सर आपने कुंभ से जुड़ा फेमस डायलॉग 'कुंभ के मेले में बिछड़े भाई' तो सुना ही होगा. ये हर किसी कि जुबां पर एक ना एक बार आया ही है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें कुंभ से जुडे़ डायलॉग्स हैं.
अमर अकबर एंथनी (Amar Akbar Anthony)
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/N7Xvl8AJv8J6hM5Kj3LD.jpg)
1977 में आई अभिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी कुंभ मेले की पृष्ठभूमि में शुरू होती हैं. इस फिल्म में तीन भाई एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं. इसका फेमस डायलॉग है- 'कुंभ के मेले में बिछड़े तीन भाई... अब मिलेंगे या नहीं?'
धर्मात्मा (Dharmatma)
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/beYelLJP0Mxk79VZOpfW.jpg)
रेखा और हेमा मालिनी की 1975 में आई फिल्म धर्मात्मा में कुंभ मेले का सीन देखने को मिलता है, जहां परिवार एक दूसरे से बिछड़ जाता है. इसका डायलॉग है- 'यह मेला तो बस नाम है, यहां हर कोई अपनी किस्मत का सौदा करने आया है.'
ये भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर ने नागा साधु बन किया सबको हैरान, सिर पर भगवा साफा बांधे और माथे पर राख लगाए फिल्म में दिखे दमदार
लक्ष्मी (Laxmii)
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/0wiflUx5Qi0hSSJUTG6B.jpg)
साल 2020 में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में भी कुंभ मेले का जिक्र किया गया है. इसका डायलॉग है- 'कुंभ के मेले में जो खो गया, उसे फिर से ढूंढ पाना मुश्किल है. लेकिन यादें, वो हमेशा साथ रहती हैं.'
सोल्जर (Soldier)
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/kVbELD2b90nPIiRTPpIX.jpg)
साल 1998 में रिलीज हुए एक्टर बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर में एक सीन ऐसा है जहां कुंभ मेले का जिक्र किया गया है. फिल्म में एक सीन पर बॉबी देओल और जॉनी लिवर के बीच बात हो रही होती है. तब जॉनी कहते हैं- 'कुंभ के मेले में मेरा भाई सोहन बिछड़ गया था.'
तुझे मेरी कसम (Tujhe Meri Kasam)
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/y5TIzi6Fg4xhWkBdxzFf.jpg)
रितेश देशमुख की साल 2003 में आई फिल्म तुझे मेरी कसम में कुंभ मेला का उल्लेख किया गया है. इसका डायलॉग है- 'कहीं कुंभ के मेले में तो नहीं बिछड़ गए थे? ऐसे अजनबी से क्यों लगते हो?'
ये भी पढ़ें- कुंभ के मेले में भागती दिखी ये एक्ट्रेस, जोर-जोर से चिल्लाने लगे साधू-संत, फिल्म में दिखा ये अनोखा नजारा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us