नागा साधु बन मुस्लिम एक्टर ने दिखाया गजब का अवतार, सिर पर भगवा साफा बांधे और माथे पर राख लगाए फिल्म में दिखे थे दमदार

Actor as naga sadhu: महाकुंभ में आए नागा साधुओं की चर्चाओं के बीच आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें नागा बाबा के लुक में देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई थीं.

Actor as naga sadhu: महाकुंभ में आए नागा साधुओं की चर्चाओं के बीच आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें नागा बाबा के लुक में देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई थीं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-08T142158.616

कौन एक्टर बना नागा साधु?

Actor as naga sadhu: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इस बार के कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है. वहीं श्रद्धालुओं के साथ-साथ कुंभ में लाखों की संख्या में साधु-संत भी पहुंचते हैं .नागा साधुओं (Naga sadhu) के बिना कुंभ की कल्पना तक नहीं की जा सकती. नागा बाबा भारत के सनातन परंपरा के साधु-संन्यासी होते हैं, जो कठोर तपस्या, वैराग्य और आध्यात्मिक साधना का जीवन जीते हैं. 

कौन एक्टर बना नागा साधु?

Advertisment

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मुस्लिम एक्टर भी नागा साधु के लुक में नजर आ चुके हैं. एक्टर के इस लुक को देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई थीं. हम बात कर रहे हैं एक्टर सैफ अली खान की. सैफ अली खान ने कई तरह कि फिल्मों में काम किया है. हर फिल्म में एक्टर का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला है. लेकिन जब एक्टर पर्दे पर नागा साधु के लुक में नजर आए थे, तो हर कोई उन्हें देखकर चौंक गया था. उनका ये लुक इतना धांसू था कि लोग उससे अपनी नजरें नहीं पाए थे. 

एक्टर के लुक ने किया हैरान

सिर पर भगवा साफा बांधे और माथे पर राख लगाए सैफ नागा बाबा के लुक में खूब जचे थे.बता दें कि सैफ अली खान ने नागा बाबा का किरदार फिल्म  'लाल कप्तान' में निभाया था. जिसमें उनके एक डायलॉग ने भी काफी सुर्खियां बटोरी. वो डायलॉग था 'हर राम का अपना रावण, हर रावण का अपना दशहरा.' फिल्म में सैफ नागा साधु के रूप में वे बिल्कुल परफेक्ट लगे. लुक से लेकर बॉडी लैग्वेंज तक, सैफ ने लाल कप्तान के लिए जबरदस्त मेहनत की थी यही वजह था कि उका ये किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा. बता दें कि साफ कि ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. भले ही सैफ कि ये फिल्म हिट नहीं रही लेकिन उनका ये किरदार खूब चर्चा में रहा था. 

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने किस एक्टर को अनप्रोफेशनल कह उड़ाई धज्जियां, पोस्ट से मची इंडस्ट्री में खलबली

interesting facts about naga sadhu Bollywood News in Hindi mahakumbh naga sadhu Saif Ali Khan actor saif ali khan Actor as naga sadhu muslim actor as naga sadhu Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Mahakumbh 2025 latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Prayagraj MahaKumbh 2025
Advertisment