एकता कपूर ने किस एक्टर को अनप्रोफेशनल कह उड़ाई धज्जियां, पोस्ट से मची इंडस्ट्री में खलबली

Ekta Kapoor viral post: एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. इस पोस्ट में एकता कपूर कुछ एक्टर्स पर भड़कती नजर आई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-08T124102.338

एकता कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट शेयर

Ekta Kapoor viral post: सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी एकता कपूर फेमस प्रोड्यूसर हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में इन्होंने शानदार काम किया है. वहीं एकता को टीवी की क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट टिवी शोज दिए हैं.अपने काम के अलावा एकता कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वो अक्सर अपने बयानों और पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती है. इसी बीच एकता कपूर एक बार फिर अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से खबरों में आ गई हैं. 

Advertisment

एकता कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट शेयर

एकता कपूर ने अपने इस पोस्ट में बिना नाम लिए अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा है- ‘अनप्रोफेशनल एक्टर्स जो मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं, उन्हें चुप रहना चाहिए! झूठी जानकारी और मनगढ़ंत कहानियां ये तब तक चल सकती हैं जब तक मैं चुप हूं… लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है.' एकता कपूर ने ये पोस्ट राम कपूर के इंटरव्यू के 1 दिन बाद आया है. हाल ही में राम कपूर ने अपने शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के बारे में खुलकर बात की थ, जिसे एकता कपूर ने ही  प्रोड्यूस किया था.

राम कपूर ने कही थी ये बात

राम कपूर ने इंटरव्यू में शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में स्क्रीन पर साक्षी तंवर संग लिपलॉक के बारे में चर्चा की और बताया कि ये एकता कपूर का आइडिया था. राम कपूर ने ये भी बोला कि उस समय साक्षी से उन्होंने पूछा भी था कि अगर उन्हें इस तरह के सींस करने से कोई परेशानी है तो वो इस बारे में एकता से बात करेंगे. अब राम कपूर के इसी इंटरव्यू के बाद एकता का इस तरह का पोस्ट शेयर करना लोगों को हैरान कर रहा है. लोग उनके पोस्ट को देखकर यही क्यास लगा रहे हैं कि हो न हो एकता ने इस पोस्ट के जरिए राम कपूर पर ही निशाना साधा है. 

MixCollage-08-Jan-2025-12-31-PM-7426

इन एक्टर्स का भी नाम आया सामने

वहीं कुछ लोग ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि एकता का ये पोस्ट राजीव खंडेलवाल के लिए भी हो सकता है. उन्होंने कुछ समय पहले क्रिएटिविटी में संतुष्टि नहीं होने के बारे में बात की थी. इसके अलावा इसमें पारस छाबड़ा का नाम भी सामने आ रहा है. ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारस को 'नागिन' सीरियल के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन बालाजी की क्रिएटिव टीम के साथ उनका झगड़ा हो गया था. हालांकि असल में एकता ने ये पोस्ट किसके लिए शेयर किया है, ये वहीं बता सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में हुआ बड़ा उलटफेर, श्रुतिका अर्जुन X पर कर रही ट्रेंड

Ekta Kapoor latest entertainment news Ram Kapoor Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment