/newsnation/media/media_files/2025/01/08/thRQPMcgaf9Xnr18wfWj.jpg)
श्रुतिका अर्जुन X पर कर रहीं ट्रेंड
Bigg Boss 18 Voting Trend: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' अपने आखिरी पड़ाव में है. इस शो को जल्द ही उसका विनर मिलने वाला है. शो में अब केवल 9 कंटेस्टेंट बचे हैं और इस हफ्ते इविक्शन के लिए 3 लोग नॉमिनेट किए गए हैं, जिसमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है. इन तीनों कंटेस्टेंट बीते रोज के एपिसोड में एविक्शन का टास्क हार गए थे, जिसके बाद इन्हें नॉमिनेट कर दिया गया. इन तीनों में से ही कोई एक कंटेस्टेंट मिड वीक में एविक्ट हो जाएगा.
वोटिंग ट्रेंड के नतीजे देख होंगे हैरान
#BiggBoss18 : Opening voting 🗳️ Trend 📈
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 8, 2025
Mid-Week Elimination ( Week '14)
1. #RajatDalal
2. #ChahatPandey
3. #Shrutika
Keep voting for your favorite contestant, voting lines open till 1 pm today.
इसी बीच अब बिग बॉस 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के नतीजों ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल,ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में जिस कंटेस्टेंट को अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं वो श्रुतिका अर्जुन हैं. रजत दलाल की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर उन्हें काफी सपोर्ट कर रही है. ऐसे में रजत का बाहर निकलना तो काफी मुश्किल है. वहीं रजतद के बाद लोगों ने चाहत पांडे को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं. ऐसे में चाहत दूसरे नंबर पर हैं. वहीं जिस कंटेस्टेंट को सबके कम वोट मिले हैं, उनका नाम श्रुतिका अर्जुन है. इसका मतलब ये है कि अगर ऐसा ही रहा तो श्रुतिका का सफर बिग बॉस में खत्म हो जाएगा. लेकिन बता दें कि बिग बॉस इस बार सिर्फ मिड वीक एविक्शन नहीं, बल्कि डबल एविक्शन भी करने जा रहे हैं.
When #ShrutikaArjun was dominating the show before farah intervened .. pic.twitter.com/WQzSzZT2Vn
— Pulkit (@am_pulkit) January 8, 2025
#ShrutikaArjun is really smart She is decoding #VivianDsena games very well #Vivian game is almost finished he cant be winner#KaranVeerMehra#ChumaDarang#ShilpaShirodkar#chumveerpic.twitter.com/6fBKudCJLB
— Khabri Khabar Wala (@World24watch) January 6, 2025
श्रुतिका अर्जुन कर रही ट्रेंड
जी हां, इस बार बिग बॅास में डबल एविक्शन होने जा रहा है. इसका मतलब है कि इस बार दो कंटेस्टेंट्स का सफर फिनाले से पहले ही समाप्त हो सकता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह दोनों कंटेस्टेंट्स श्रुतिका, रजत या चाहत पांडे में से कौन होंगे. इसी बीच एविक्शन से पहले श्रुतिका अर्जुन इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रेंड कर रही हैं. इस ट्रेंड में लोगों ने श्रुतिका को मासूमियत या माइंडगेम जैसे सावालों के घेरे में उलझा दिया है. श्रुतिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख कुछ लोग उनकी मासूमियत की तारीफ करते दिख रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग उन्हें मास्टर माइंड बताते नजर आ रहे हैं. बता दें कि श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस-18 के घर की एक अनोखी कंटेस्टेंट रही हैं. वह अपनी लाउड आवाज और प्वाइंट को घुमा फिराकर रखने के साथ अपने बचपने अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- 'शर्म की बात है...', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के मेकर्स से हुई बड़ी गलती, मिली लीगल एक्शन की धमकी