Bigg Boss 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में हुआ बड़ा उलटफेर, श्रुतिका अर्जुन X पर कर रही ट्रेंड

Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस-18 में अब केवल 9 कंटेस्टेंट बचे हैं. ऐसे में ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड ने फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि शुरुआती वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से आखिर किस कंटेस्टेंट का सफर इस हफ्ते खत्म हो रहा है.

Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस-18 में अब केवल 9 कंटेस्टेंट बचे हैं. ऐसे में ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड ने फैंस को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि शुरुआती वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से आखिर किस कंटेस्टेंट का सफर इस हफ्ते खत्म हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-08T114508.331

श्रुतिका अर्जुन X पर कर रहीं ट्रेंड

Bigg Boss 18 Voting Trend: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' अपने आखिरी पड़ाव में है. इस शो को जल्द ही उसका विनर मिलने वाला है. शो में अब केवल  9 कंटेस्टेंट बचे हैं और इस हफ्ते इविक्शन के लिए 3 लोग नॉमिनेट किए गए हैं, जिसमें  रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है. इन तीनों कंटेस्टेंट बीते रोज के एपिसोड में एविक्शन का टास्क हार गए थे, जिसके बाद इन्हें  नॉमिनेट कर दिया गया. इन तीनों में से ही कोई एक कंटेस्टेंट मिड वीक में एविक्ट हो जाएगा.

Advertisment

वोटिंग ट्रेंड के नतीजे देख होंगे हैरान

इसी बीच अब बिग बॉस 18 के ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड के नतीजों ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल,ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में जिस कंटेस्टेंट को अब तक सबसे कम वोट्स मिले हैं वो श्रुतिका अर्जुन हैं. रजत दलाल की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर उन्हें काफी सपोर्ट कर रही है. ऐसे में रजत का बाहर निकलना तो काफी मुश्किल है. वहीं रजतद के बाद लोगों ने चाहत पांडे को सबसे ज्यादा वोट दिए हैं. ऐसे में चाहत दूसरे नंबर पर हैं. वहीं जिस कंटेस्टेंट को सबके कम वोट मिले हैं, उनका नाम श्रुतिका अर्जुन है. इसका मतलब ये है कि अगर ऐसा ही रहा तो श्रुतिका का सफर बिग बॉस में खत्म हो जाएगा. लेकिन बता दें कि बिग बॉस इस बार सिर्फ मिड वीक एविक्शन नहीं, बल्कि डबल एविक्शन भी करने जा रहे हैं.

श्रुतिका अर्जुन कर रही ट्रेंड

जी हां, इस बार बिग बॅास में  डबल एविक्शन होने जा रहा है. इसका मतलब है कि इस बार दो कंटेस्टेंट्स का सफर फिनाले से पहले ही समाप्त हो सकता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह दोनों कंटेस्टेंट्स श्रुतिका, रजत या चाहत पांडे में से कौन होंगे. इसी बीच  एविक्शन से पहले श्रुतिका अर्जुन  इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रेंड कर रही हैं. इस ट्रेंड में लोगों ने श्रुतिका को मासूमियत या माइंडगेम जैसे सावालों के घेरे में उलझा दिया है. श्रुतिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख कुछ लोग उनकी मासूमियत की तारीफ करते दिख रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग उन्हें मास्टर  माइंड बताते नजर आ रहे हैं. बता दें कि श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस-18 के घर की एक अनोखी कंटेस्टेंट रही हैं. वह अपनी लाउड आवाज और प्वाइंट को घुमा फिराकर रखने के साथ अपने बचपने अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- 'शर्म की बात है...', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' के मेकर्स से हुई बड़ी गलती, मिली लीगल एक्शन की धमकी

Entertainment News in Hindi Salman Khan bigg-boss latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Chahat Pandey Bigg Boss 18 Contestant Bigg Boss 18 House rajat dalal bigg boss 18 opening voting trend bigg boss 18 voting trend shrutika arjun shrutika arjun trending
      
Advertisment