Bollywood Scene in Kumb Mela: इस साल 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. कुंभ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु और साधु-संत पहुंचते हैं. यहां इतनी ज्यादा भीड़ होती है, जिसके बारे में कल्पना तक नहीं की जा सकती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग इस भीड़ के बीच हुई थी. यहां एक्ट्रेस को देखकर साधू-संत जोर-जोर से चिल्लाने लग गए थे.
कुंभ के मेले में शूट हुई फिल्म
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 2003 में रिलीज हुई तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'हासिल' (Haasil) की. इस फिल्म का क्लाइमैक्स असली कुंभ के मेले में शूट किया गया था. फिल्म की एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट (Hrishitaa Bhatt) ने इस बारे में एक बार बताया था कि वो शूटिंग के लिए 10 दिन असली कुंभ मेले में गए थे. एक्ट्रेस ने कहा था- 'हमारे पास मेले में शूटिंग करने की परमिशन थी लेकिन भीड़ को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल था. मैंने एक टेंट में ही 10 दिन गुजारे थे. हमें शूटिंग करने में बहुत कठिनाई हुई.'
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/inpgBggzHJ2BZvX3Id8b.jpg)
एक्ट्रेस को देख चिल्लाए साधू-संत
ऋषिता भट्ट ने बताया कि कुंभ के मेले में जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो एक सीन पर उन्हें भागना था. लेकिन वहां मौजूद साधू-संत को एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लगा कि कोई सच में उन्हें भगाकर ले जा रहा है. जिसके बाद साधू-संत बीच में ही जोर-जोर से चिल्लाने लग गए थे. एक्ट्रेस ने कहा कि कुंभ में शूटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. बता दें, इस फिल्म में ऋषिता भट्ट के साथ इरफान खान, जिम्मी शेरगिल और आशूतोष राणा अहम किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर ने नागा साधु बन किया सबको हैरान, सिर पर भगवा साफा बांधे और माथे पर राख लगाए फिल्म में दिखे दमदार