/newsnation/media/media_files/2025/01/09/3dMPBBDhNs85BepGkQeL.jpg)
Amitabh Bachchan Prayagraj House
Amitabh Bachchan Prayagraj House: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले की शुरुआत होने जा रही है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. देश-विदेश से लाखों करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का कुंभ नगरी से बेहद ही गहरा नाता है. जी हां, बिग बी यहां कि गलियों में खेला करते थे और यहीं से उन्होंने तरक्की के आसमान को छू लिया. प्रयागराज में क्लाइव रोड का सत्रह नंबर बंगला अमिताभ की जन्मस्थली है. बिग बी अपने पिता के साथ इस बंगले पर रहते थे.
दिलचस्प है बंगले की नाम की कहानी
बता दें, दस बीघे में बना इस बंगले में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ किराए पर रहते थे. गर निगमने ये बंगला महानिर्वाणी अखाड़े को बेच दिया था, जिसके बाद यहां 13 किराएदार रहते थे, जिनमें से हरिवंश राय बच्चन भी एक थे. करीब 9 सालों तक बिग बी इस घर में रहे. अमिताभ बच्चन का आवास होने के कारण इसे ‘दस द्वार वाला बंगला’ से जाना जाने लगा. वहीं, इस बंगले का नाम ‘सूर्यभेदी भवन’ भी है क्योंकि इसके हर एक कमरे में सूर्य की किरणें सीधे पड़ती हैं. इस पूरे बंगले में कुल 30 कमरे हैं. पीछ खुला मैदान है और कमरे और छत पर जाने के लिए दोनों ओर से सीढ़ियां बनाई गई है. फिलहाल यह बंगला ‘श्री शंकर इंदु तिवारी प्रसार न्यास’ की देखरेख में है.
बिग बी का पुश्तैनी बंगला
इसके अलावा आपको बता दें कि प्रयागराज के कटघर मोहल्ले में जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज गेट के सामने अमिताभ बच्चन का पैतृक मकान था. इसे एक्टर के दादाजी प्रताप नारायण ने आज से करीब 118 साल पहले बनवाया था. 60 ×60 वर्ग गज के एरिया में बने इस मकान की सूरत अब पुरी तरह से खराब हो गई है. बिग बी के पिता हरिवंशराय बच्चन के भांजे रामचन्दर के बेटे अनूप उसी घर में रहते हैं. उस घर में जिस टेबल पर टेबल पर मधुशाला लिखी गई थी, उसमें आज के समय खाना बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- कुंभ से जुडे़ ये डायलॉग्स हैं काफी फेमस, एक तो छाया रहता है हर किसी कि जुबां पर...