स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' काफी बढ़िया चल रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो में सचिन और सेली की लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है. शो अपनी कहानी की वजह से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर टिका हुआ है. शो ने कई साल पुराने शोज को टीआरपी की लिस्ट में पीछे पछाड़ दिया है. फैंस को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' को छोड़कर फैंस को अब उड़ने की आशा काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज 10 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
सुल्तान सचिन से छुप जाएगा
शो में सुल्तान अपनी दुकान में छुप जाता है ताकि सचिन उसे ना देखें और वो बच जाए. वहीं सचिन सवारी पर चला जाता है और वहीं रेणुका तेजस को कॉल करती है और रेणु उसे पैसे के लिए बोलती है. जिसके बाद तेजस बोलता है कि कुछ सुनाई नहीं दे रहा है और वो फोन काट देता है.
सेली की तारीफ करेगा परेश
जिसके बाद परेश समझ जाता है और सेली को बोलता है कुछ सामान लाने के लिए जिसके बाद सेली अपने ही पैसे से सामान लेकर आती है. जिसके बाद यही फर्क परेश रेणुका को समझाता है. सेली इस घर की बहू है फिर भी वो घर की मदद करती है.
रेणुका को सुनाएगी सेली
वहीं सेली रेणु को सुना देती है और कहती है कि अगर आप किसी के काम की तारीफ नहीं कर सकती तो कम से कम बेइज्जती तो मत करो. वहीं चंदू सेली को मैसेज करता है. जिसके बाद वो उसे वॉयस मैसेज भेजकर परेशान करता है. जिसके बाद वो उसे ब्लॉक कर देती है.
चंदू करेगा परेशान
फिर वो दूसरे नंबर से मैसेज करता है. वहीं रेणुका अपनी सारी साड़ियां को स्त्री करने के लिए देती है, तो सचिन कहता है कि इसके पैसे तेजस देगा. जिसके बाद स्त्री वाला वहां से चला जाता है. जिसके बाद सेली मार्केट जाती है तो चंदू उसे परेशान करता है.
ये भी पढ़ें- काम के बदले रखी थी गंदी शर्त, एक्ट्रेस ने खुद को बना लिया Lesbian
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम दरांग के कपड़ो को लेकर रजत दलाल ने कहीं ये बड़ी बात, बोला- 'तुम्हारे कपड़े ऐसे हैं, जिससे...'