'उड़ने की आशा' में सेली को परेशान करेगा चंदू, रेणुका को सुनाएगी सेली

'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. जिसके बाद अभी फिर से टीआरपी लिस्ट में शो पहले नंबर पर बना हुआ है. शो में फैंस को काफी मजा आ रहा है.

'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. जिसके बाद अभी फिर से टीआरपी लिस्ट में शो पहले नंबर पर बना हुआ है. शो में फैंस को काफी मजा आ रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' काफी बढ़िया चल रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो में सचिन और सेली की लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है. शो अपनी कहानी की वजह से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर टिका हुआ है. शो ने कई साल पुराने शोज को टीआरपी की लिस्ट में पीछे पछाड़ दिया है. फैंस को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' को छोड़कर फैंस को अब उड़ने की आशा काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज 10  जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

Advertisment

सुल्तान सचिन से छुप जाएगा

शो में सुल्तान अपनी दुकान में छुप जाता है ताकि सचिन उसे ना देखें और वो बच जाए. वहीं सचिन सवारी पर चला जाता है और वहीं रेणुका तेजस को कॉल करती है और रेणु उसे पैसे के लिए बोलती है. जिसके बाद तेजस बोलता है कि कुछ सुनाई नहीं दे रहा है और वो फोन काट देता है. 

सेली की तारीफ करेगा परेश

जिसके बाद परेश समझ जाता है और सेली को बोलता है कुछ सामान लाने के लिए जिसके बाद सेली अपने ही पैसे से सामान लेकर आती है. जिसके बाद यही फर्क परेश रेणुका को समझाता है. सेली इस घर की बहू है फिर भी वो घर की मदद करती है. 

रेणुका को सुनाएगी सेली

वहीं सेली रेणु को सुना देती है और कहती है कि अगर आप किसी के काम की तारीफ नहीं कर सकती तो कम से कम बेइज्जती तो मत करो. वहीं चंदू सेली को मैसेज करता है. जिसके बाद वो उसे वॉयस मैसेज भेजकर परेशान करता है. जिसके बाद वो उसे ब्लॉक कर देती है. 

चंदू करेगा परेशान

फिर वो दूसरे नंबर से मैसेज करता है. वहीं रेणुका अपनी सारी साड़ियां को स्त्री करने के लिए देती है, तो सचिन कहता है कि इसके पैसे तेजस देगा. जिसके बाद स्त्री वाला वहां से चला जाता है. जिसके बाद सेली मार्केट जाती है तो चंदू उसे परेशान करता है. 

ये भी पढ़ें- काम के बदले रखी थी गंदी शर्त, एक्ट्रेस ने खुद को बना लिया Lesbian

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम दरांग के कपड़ो को लेकर रजत दलाल ने कहीं ये बड़ी बात, बोला- 'तुम्हारे कपड़े ऐसे हैं, जिससे...'

 

latest-news udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode
      
Advertisment