/newsnation/media/media_files/2025/01/20/ud5yER3KpYEbHOCuUAq9.jpg)
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा विदेश में जाकर शिफ्ट हो गई हों, लेकि अभी भी वो अपनी रीति-रिवाजों से जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी और उनके पति निक जोनास के साथ अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करते हुए देखा गया था. वह महाकुंभ 2025 में पवित्र डुबकी लगाने जा रही हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी और यह 25 फरवरी को समाप्त होगी. इस दिव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप पोस्ट की थी. यह क्लिप तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है.
पहुंचने की उम्मीद
फिल्मफेयर ने जो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. उसमें प्रियंका ने अपनी कार से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. हालांकि अभी तक उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही उनके वहां पहुंचने की उम्मीद फैंस कर रहे है.
ये भी पढ़ें -'दिल का दौरा' पड़ने से इस एक्टर की हुई मौत, 44 की उम्र में छोड़ी दुनिया
ये भी पढ़ें - खून से खत लिखता था आशिक, शादीशुदा एक्ट्रेस को देखते ही अपने पतियों को छिपा लेती थीं औरतें ...
12 साल में आयोजित होता है
महाकुंभ मेला, जो दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगम है. हर 12 साल में आयोजित होता है. इस बार माघ मास में प्रयागराज में चल रहे इस मेले में लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें संगम यानी गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन स्थल पर स्नान का खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि यहां स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए इसबार भी बड़ी संख्या में लोग यहां डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-'भगवान के लिए हमें छोड़ दो...',सैफ पर हुए हमले के बाद ही यूं गिड़गिड़ाई करीना कपूर
ये भी पढ़ें-शत्रुघ्न सिन्हा ने बच्चन परिवार को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, ऐश्वर्या- अभिषेक की शादी से जुड़ा है मामला