'दिल का दौरा' पड़ने से इस एक्टर की हुई मौत, 44 की उम्र में छोड़ी दुनिया

शिव शक्ति शो के फेम टीवी एक्टर योगेश महाजन का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है. एक्टर अपने फ्लैट में मृत पाए गए है.

शिव शक्ति शो के फेम टीवी एक्टर योगेश महाजन का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है. एक्टर अपने फ्लैट में मृत पाए गए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
योगेश महाजन

योगेश महाजन

साल 2025 शुरु हुए ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ है कि टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. टीवी और मराठी फिल्म एक्टर योगेश महाजन का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह अपने उमेरगांव के फ्लैट में मृत पाए गए है. जिसके बाद से ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. योगेश महाजन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. एक्टर का निधन 19 जनवरी 2025 को हो गया था. 

Advertisment

फ्लैट में मृत पाए गए एक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अपने शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव शो में रविवार को शूटिंग के लिए नहीं पहु्ंचे थे. जिसके बाद उनके को-एक्टर्स और शो के क्रू मेंबर्स परेशान होने लगे. वे एक्टर को देखने उनके उमरगांव स्थित फ्लैट पहुंचे. जब उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तब किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया और जब एक्टर के कू मेंबर्स अंदर घुसे तो एक्टर को बेहोश पाया गया. 

को-स्टार ने जताया दुख 

एक्टर का अंतिम संस्कार की बात करें तो वो 20, जनवरी 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्विम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी -2 श्मशान में होगा. उनके को- एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने शोक जाहिए किया है. उन्होंने कहा- 'मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती. इतने अद्भुत इंसान और एक्टर. हमारे पास गहरे सीन थे लेकिन कैमरे के बाहर ये बहुत मजेदार था. वो हमेशा पॉजीटिव रहते थे और मैं बैठे-बैठे समाचार सुनकर हैरान हूं. कई बार हमने उनकी कार में सफर किया और गहरी बातचीत की. मुझे दुख है कि काम के दौरान हमारा संपर्क टूट गया, लेकिन एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट पर जाना सामान्य बात है, लेकिन रिश्ते का असर बना रहता है. मेरे दोस्त के परिवार के लिए बहुत खेद है.'

एक्टर का वर्कफ्रंट 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा  वे अदालत, जय श्री कृष्णा, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और देवों के देव महादेव जैसे शो में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - YRKKH: अरमान को आएगी अभिरा की याद, कियारा बताएगी कृष को अपनी अभिर के लिए फिलिंग

ये भी पढ़ें - 'उड़ने की आशा' के स्टार एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस, सबसे कम है इस किरदार की सैलरी

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें cardiac arrest cardiac arrest causes Yogesh Mahajan Shiv Shakti Tap Tyag Tandav Yogesh Mahajan Dies TV actor Yogesh Mahajan dies
      
Advertisment