कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' ने टीआरपी लिस्ट में अपना कब्जा किया हुआ है. शो अपने फैंस का दिल जाती रहा है. शो ने फैंस के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई हुई है. शो की कहानी काफी जबरदस्त है. वहीं शो के किरदार भी काफी ज्यादा बढ़िया है. यह शो एक मराठी शो है. शो काफी ज्यादा मजेदार है. आइए आपको शो के किरदारों की स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताते है.
कंवर ढिल्लों
सबसे पहले बात करते हैं सचिन यानी की कंवर ढिल्लों की जो कि एक टैक्सी ड्राइवर होता है. फैंस उनको काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं वहीं वह हर एपिसोड के लिए लगभग 55,000 रुपये लेते हैं.
नेहा हरसोरा
अब बात करते हैं शो की फीमेल लीड एक्ट्रेस सेली यानी की नेहा हरसोरा की. शो में सचिन सेली की पत्नी होती है. वहीं उनकी खूबसूरती लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फैंस को सचिन और सेली की कहानी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं नेहा हर एपिसोड के 60,000 रुपये लेते हैं.
राधिका विद्यासागर
शो में मां रेणुका का नेगेटिव रोल करने वाली राधिका विद्यासागर की फीस बाकियों से काफी कम है. उनकी कमाई की बात करें तो वो लगभग 22,000 रुपये है.
संजय नार्वेकर
वहीं शो में रेणुका के पति परेश यानी की संजय नार्वेकर जहां एक तरफ रेणुका का कैरेकटर नेगेटिव है. वहीं परेशा का काफी पॉजिटिव कैरेक्टर हैं. उनकी पर एपिसोड के लगभग 34,000 फीस है.
पुरु छिब्बर
तेजस यानी की पुरु छिब्बर के रोल की बात करें तो वो लीड सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे है. उनकी प्रति एपिसोड सैलरी लगभग 40,000 है.
शमा देशपांडे
शो की दादी सावित्री यानी की शमा देशपांडे का रोल निभाया है. उनके प्रति एपिसोड की फीस लगभग 32,000 है.
ये भी पढ़ें- कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में गूंजा जय श्री राम का जयकारा, इससे पहले शिव भक्ति में आए थे नजर
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने लिया महादेव का रुद्र रूप, हाथ में त्रिशूल माथे पर भस्म...कुछ ऐसा दिखा अवतार