'उड़ने की आशा' के स्टार एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस, सबसे कम है इस किरदार की सैलरी

स्टार प्लस का मोस्ट फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' में टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बना हुआ है. वहीं फैंस की इनकी कहानी भी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. आज हम आपको इस शो की कास्ट की फीस बताएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा'

उड़ने की आशा'

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो  'उड़ने की आशा' ने टीआरपी लिस्ट में अपना कब्जा किया हुआ है. शो अपने फैंस का दिल जाती रहा है. शो ने फैंस के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई हुई है. शो की कहानी काफी जबरदस्त है. वहीं शो के किरदार भी काफी ज्यादा बढ़िया है. यह शो एक मराठी शो है. शो काफी ज्यादा मजेदार है. आइए आपको शो के किरदारों की स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताते है. 

Advertisment

कंवर ढिल्लों

सबसे पहले बात करते हैं सचिन यानी की कंवर ढिल्लों की जो कि एक टैक्सी ड्राइवर होता है. फैंस उनको काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं वहीं वह हर एपिसोड के लिए लगभग 55,000 रुपये लेते हैं. 

नेहा हरसोरा

अब बात करते हैं शो की फीमेल लीड एक्ट्रेस सेली यानी की नेहा हरसोरा की. शो में सचिन सेली की पत्नी होती है. वहीं उनकी खूबसूरती लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फैंस को सचिन और सेली की कहानी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं नेहा हर एपिसोड के 60,000 रुपये लेते हैं. 

राधिका विद्यासागर

शो में मां रेणुका का नेगेटिव रोल करने वाली राधिका विद्यासागर की फीस बाकियों से काफी कम है. उनकी कमाई की बात करें तो वो लगभग 22,000 रुपये है. 

संजय नार्वेकर

वहीं शो में रेणुका के पति परेश यानी की संजय नार्वेकर जहां एक तरफ रेणुका का कैरेकटर नेगेटिव है. वहीं परेशा का काफी पॉजिटिव कैरेक्टर हैं. उनकी पर एपिसोड के लगभग 34,000 फीस है. 

पुरु छिब्बर

तेजस यानी की पुरु छिब्बर के रोल की बात करें तो वो लीड सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे है. उनकी प्रति एपिसोड सैलरी लगभग 40,000 है. 

शमा देशपांडे

शो की दादी सावित्री यानी की शमा देशपांडे का रोल निभाया है. उनके प्रति एपिसोड की फीस लगभग 32,000 है.

ये भी पढ़ें-  कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में गूंजा जय श्री राम का जयकारा, इससे पहले शिव भक्ति में आए थे नजर

ये भी पढ़ें-  अक्षय कुमार ने लिया महादेव का रुद्र रूप, हाथ में त्रिशूल माथे पर भस्म...कुछ ऐसा दिखा अवतार

udne ki asha Udne ki asha episode Udne ki asha promo Entertainment News in Hindi Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा udne ki asha net worth udne ki asha net worth star cast मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment