अक्षय कुमार ने लिया महादेव का रुद्र रूप, हाथ में त्रिशूल माथे पर भस्म कुछ ऐसा दिखा अवतार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी ज्यादा बिजी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. उनकी नई फिल्म का नाम कन्नप्पा है. जो कि इसी साल सिनेमाघरों में नजर आएगी. वहीं इसमें वह शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम पर की है. वहीं एक्टर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर सुर्खियों में है. 

Advertisment

त्रिशूल और डमरू लिए आए नजर

एक्टर ने इसका पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है. फोटो में वह त्रिशूल और डमरू पकड़े नजर आ रहे हैं. उनके माथे पर भस्म लगी हुई है और गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई है. अक्षय को इस अवतार में देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं.

 इस दिन होगी फिल्म रिलीज

अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए. इस महाकाव्य कहानी को जीवन में लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय.' ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

टॉलीवुड में एंट्री करेंगे अक्षय कुमार

अक्षय के साथ कन्नप्पा में प्रभास और काजल अग्रवाल भी दिखने वाले हैं. इस फिल्म से अक्षय कुमार टॉलीवड में एंट्री करने जा रहे हैं. उनके लुक की फैंस काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की बात करें तो उसमें काजल देवी पार्वती और प्रभास नंदी के रोल में नजर आने वाले हैं. 

फैंस को आई ओएमजी 2 की याद

अक्षय कुमार इससे पहले भी भगवान शिव के अवतार में नजर आ चुके हैं. इस लुक को देखकर फैंस को ओएमजी 2 की याद आ गई. 

ये भी पढ़ें- फ्लॉप एक्टर की रियलिटी शोज ने पलटी किस्मत, BB18-KKR14 ने रातों-रात बढ़ा दी नेटवर्थ

ये भी पढ़ें- तीसरा 'हनीमून' कहां मनाएंगे करणवीर मेहरा? सलमान खान ने सरेआम स्टेज पर किया खुलासा

actress kajal aggarwal Sky Force Star Cast Kannappa Entertainment News in Hindi lord-shiva akshay kumar new movies मनोरंजन की खबरें Sky Force Akshay Kumar new movie Actor Prabhas akshay-kumar हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment